मोहम्मद सईद
शहडोल 25 अप्रैल ; अभी तक ; शहडोल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था अब और बेहतर होगी, क्योंकि यहां अब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में श्वान दस्ता की तैनाती कर दी गई है।

श्वान द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म ड्यूटी के साथ-साथ आने जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों की चेकिंग सुनिश्चित किए जाने से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक नई सुरक्षा अनुभूति होगी तथा सीआईसी रेल खंड के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों अनुपपुर और उमरिया इत्यादि में भी आवश्यकतानुसार श्वान का उपयोग कर सुरक्षा एवं चेकिंग को प्रभावी बनाया जाएगा। इससे यात्रियों की सुरक्षा, स्टेशन पर संदिग्ध वस्तुओं की पहचान और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर और बेहतर निगरानी भी रखी जा सकेगी।