दीपक शर्मा
पन्ना ११ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले में ग्राम पंचायतो में पदस्थ रोजगार सहायक, सचिवो द्वारा मनमाने ढंग से भ्रष्टाचार किया जा रहा है, तथा नियम कानून को धत्ता बताते हुए मजदूरो के हक पर डाका डाला जा रहा हैं, इसी प्रकार का मामला गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत डिघोरा का सामने आया है, .
सरपंच राम प्रताप पटेल नें कलेक्टर जन सुनवाई में दिये आवेदन मे बताया कि हमारे ग्राम पंचायत मे पदस्थ रोजगार सहायक रणवीर सिंह ठाकुर द्वारा मनमाने ढंग से मनरेगा योजना की राशि मस्टर रोल मे अपना नाम भरकर निकाली गई है, तथा खेत तालाब निर्माण कार्य राम लाल ढीमर के खेत में किया गया था, जिसमें रोजगार सहायक ने स्वंय की हाजरी मस्टर रोल मे भरकर राशि निकाली है, उक्त मामले की शिकायत जनपद पंचायत में करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रहीं है। आवेदक सरपंच ने संबंधित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये जाने की मांग की है।