महावीर अग्रवाल
मंदसौर २७ मई ;अभी तक ; रोटरी क्लब के ऊर्जावान मंडलाध्यक्ष रोटे. अनीश मल्लिक रोटरी क्लब की अधिकारिक यात्रा पर मंदसौर आये।मंडलाअध्यक्ष का अधिकारिक कार्यक्रम मंदसौर के होटल डायमंड पर 25 मई रविवार को शाम को 7 बज़े से शरू हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान मंडलाध्यक्ष रोटे. अनीश मल्लिक ने रोटरी के सभी प्रोजेक्ट का अवलोकन किया।इसके साथ ही रोटरी सेटेलाइट क्लब द्वारा किये गए वर्षभर के सभी प्रोजेक्टस का अवलोकन कर मंडलाध्यक्ष रोटे. अनीश मल्लिक ने रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब की टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रो.श्वेता कपूर,उपाध्यक्ष रो.निशा कुमावत,सचिव रो.मालती भाटी,रो.रेखा कुमावत,रो.सरिता चंचल सोनी,रो. सपना कुमावत,रो.भारती पाटीदार सहित रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब की पूरी टीम उपस्थित रही।