महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ जून ;अभी तक ; रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा सत्वम थेरेपी सेंटर मंदसौर के सहयोग से आयुर्वेदिक पद्धति से निःशुल्क पादाभ्यंग कांस्य थाली फूट मसाज एवं फुल बॉडी मसाज शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम को मुख्य आतिथ्य प्रदान करते हुए नगर के युवा समाजसेवी श्री राजेश गुर्जर ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि नगर में संस्थाएं जरूरतमंदों की सेवा कर बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दे रही है। इनमें रोटरी क्लब मंदसौर ने सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान कायम की है। इस वर्ष क्लब द्वारा योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से जो निरोगी रहने हेतु सेवाएं दी जा रही है वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष योग गुरू रो. सुरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि क्लब ने इस वर्ष सेवा के नये आयाम स्थापित किये है एवं उसी कड़ी में आज यह मसाज शिविर आयोजित है। इस पद्धति के माध्यम से व्यक्ति के रोगाणु पैरो द्वारा बाहर आ जाते है। कुछ दिन नित्य करने से व्यक्ति को मधुमेह, उच्च एवं निम्न रक्तचाप, घुटनों के दर्द, कमर दर्द, तनाव, अनिद्रा जैसे कई रोगों में लाभ मिलता है।
प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. राकेश दोशी एवं रो. नरेन्द्र मारू ने बताया कि रोटरी क्लब 48 वर्षों से सेवा कार्य कर रहा है एवं इस प्रकार का शिविर प्रथम बार आयोजित किया गया है। शिविर में लगभग 50 रोटरी साथियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा लाभ प्राप्त किया गया। सत्वम थेरेपी सेंटर के संचालक श्री जगदीश सेठिया ने शिविर में अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन रो. दिनेश जैन ने किया एवं आभार रो. प्रेमेन्द्र चौरड़िया ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिथि स्वागत रो. दिनेश जैन, रो. राकेश दोशी, रो. नरेन्द्र मारू, रो. प्रमोद कीमती, रो. राधेश्याम झंवर, रो. प्रेमेन्द्र चौरड़िया, रो. संजय जैन (श्वेता), रो. रोहित छाबड़ा आदि ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती सोरभ जैन, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती मोनिका छाबड़ा, श्रीमती बिन्नु कीमती, श्रीमती शालिनी लोढ़ा आदि भी उपस्थित रहे।