More
    Homeप्रदेशरोटरी क्लब ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स शूज बाटे

    रोटरी क्लब ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स शूज बाटे

    महावीर अग्रवाल
    मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक ;   रोटरी क्लब मंदसौर के अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने बताया कि शहर में खेल के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ती जा रही है और इसके लिये आसपास गांव के बच्चे बच्चियां प्रदेश स्तर और राष्ट्र स्तर की प्रतिस्पर्धा की तैयारी के लिये यहां आते है। यह देखा गया है कि ऐसे खिलाड़ियों में से कई उच्च स्तर के खिलाड़ी बनकर नाम रोशन करते है। कुछ खिलाड़ी आर्थिक स्थिति कमजोर होने से आवश्यक सामग्री जुटाये बिना भी एक जज्बे के साथ मेहनत करते है। ऐसे बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये रोटरी क्लब के सौजन्य से दानदाता श्री जम्बु कुमार नलवाया की मदद से करीब 45 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स शूज वितरित किये गये।
                                 इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रजेश जोशी ने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि जीवन में सदा लक्ष्य बड़ा रखे और उसे पाने के लिये पूरी मेहनत करते रहे। योग गुरू श्री जैन ने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों की हर तरह से मदद करने के लिये हमारा क्लब हमेशा तैयार रहता है। दानदाता जम्बुकुमार ने कहा भविष्य में भी किसी और सामग्री की आवश्यकता हुई तो उसे पूरी करने का प्रयास करेंगे।
                                  कार्यक्रम में रोटे. संजय गोठी, संजय जैन श्वेता, राधेश्याम झंवर, प्रवीण उकावत, जिनेन्द्र उकावत,भूपेन्द्र सोनी, कंवरलाल पाटीदार, महेश सेठिया आदि उपस्थित थे। संचालन रोटे. कपिल भण्डारी ने किया तथा आभार रितेश भगत ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img