महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जून ;अभी तक ; विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा वन विभाग मंदसौर के सौजन्य एवं सहयोग से देवडूंगरी माताजी मंदिर परिसर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मेें जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री अंशुल जैन, वन विभाग अधिकारी श्री संजय रायखेरे उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि हर व्यक्ति को न केवल पौधा लगाना चाहिए बल्कि उसका संरक्षण कर उसे पल्लवित भी करना चाहिए जिससे वह वृक्ष का रूप ले सके।
सीईओ श्री जैन ने पौधरोपण को आज की महती आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे हरियाली के साथ वातावरण भी पवित्र होगा।
वन विभाग अधिकारी श्री रायखेरे देवडूंगरी माता मंदिर परिसर को सुंदर और पर्यटक स्थान के रूप में सजाने का बेड़ा उठाया और कई कार्य इस दिशा में कर रहे है। वे इस परिसर को नगर वन के रूप में विकसित करने लगे है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन ने सभी से अपील की कि जीवन में एक पौधा अपने नाम लगाकर उसे बड़ा करे तो वो स्वयं के साथ-साथ वातावरण के लिये उपयोगी होगा।
इस अवसर पर रोटेरी क्लब के प्रवीण उकावत, पवन पोरवाल, डॉ. संजीव मेहता, डॉ. कमलेश कुमावत, शशिकांत जोशी, अजय नागोरी आदि उपस्थित थे। आभार प्रोजेक्ट चेयरमेन पिंकेश चेलावत और प्रेमेन्द्र चौरड़िया ने माना।
जिला कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि हर व्यक्ति को न केवल पौधा लगाना चाहिए बल्कि उसका संरक्षण कर उसे पल्लवित भी करना चाहिए जिससे वह वृक्ष का रूप ले सके।
सीईओ श्री जैन ने पौधरोपण को आज की महती आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे हरियाली के साथ वातावरण भी पवित्र होगा।
वन विभाग अधिकारी श्री रायखेरे देवडूंगरी माता मंदिर परिसर को सुंदर और पर्यटक स्थान के रूप में सजाने का बेड़ा उठाया और कई कार्य इस दिशा में कर रहे है। वे इस परिसर को नगर वन के रूप में विकसित करने लगे है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन ने सभी से अपील की कि जीवन में एक पौधा अपने नाम लगाकर उसे बड़ा करे तो वो स्वयं के साथ-साथ वातावरण के लिये उपयोगी होगा।
इस अवसर पर रोटेरी क्लब के प्रवीण उकावत, पवन पोरवाल, डॉ. संजीव मेहता, डॉ. कमलेश कुमावत, शशिकांत जोशी, अजय नागोरी आदि उपस्थित थे। आभार प्रोजेक्ट चेयरमेन पिंकेश चेलावत और प्रेमेन्द्र चौरड़िया ने माना।