महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३ फरवरी ;अभी तक ; एक बेहतर और स्वस्थ शरीर के लिए संयमित जीवन शैली, दिनचर्या,संतुलित खानपान का होना आवश्यक है।उक्त बात प्रख्यात कार्डियक सर्जन डॉ.मनीष पोरवाल ने रोटरी क्लब मंदसौर व श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में आयोजित हृदय रोग निदान शिविर को संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.मनीष पोरवाल ने कहा कि एक सफल विद्यार्थी को परीक्षा में जिस प्रकार बेहतर प्राप्तांक की आवश्यकता होती है उसी प्रकार एक स्वस्थ शरीर के लिए व्यक्ति के लिए जीवनोपयोगी नंबर का होना जरूरी होता है। स्वस्थ रहने के लिए ब्लड प्रेशर,शुगर,कोलेस्ट्रॉल का नियंत्रित होना आवश्यक है आपने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधा बढाने की जरूरत है।
विधायक जैन श्री विपिन जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए अनुशासित दिनचर्या व संयमित जीवनशैली के टिप्स अपनाना चाहिए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए रोटरी क्लब अनेक सेवा प्रकल्प संचालित कर रहा है। आईआईएम अध्यक्ष श्री सुरेश जैन ने भी संबोधित किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री सुधीर लोढा ने शिविर की अवधारणा से अवगत कराया। शिविर में कार्डियक सर्जन श्री करन पोरवाल ने भी स्वास्थ्य टिप्स दिए। शिविर में रोटरी के बाबूलाल जैन, सीएचएल हॉस्पिटल के डॉ. सुमित चौबे का विशेष सहयोग रहा।
रोटरी प्रार्थना का वाचन पूर्व अध्यक्ष श्री प्रवीण उकावत ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश दोशी ने किया। आभार प्रदर्शन श्री साधुमार्गी श्रावक संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिसौदिया ने किया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब सचिव श्री रितेश भगत,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गण श्री प्रहलाद काबरा, श्री बाबूलाल जैन, श्री अशोक जैन,श्री प्रमोद कीमती,श्री संजय गोठी,श्री राधेश्याम झंवर,श्री पवन पोरवाल, आगामी अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सेानी,श्री अनिल चौधरी,श्री नरेन्द्र मारू,श्री विवेक जैन,श्री कपिल भंडारी,श्री सौरभ तोमर, श्री संजय जैन, श्री अजय नागौरी, श्री विकाससिंह रावत, श्री ओमप्रकाश गौड़, श्री अभय सोमानी आदि ने किया।