More
    Homeप्रदेशरोटरी मण्डलाध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न, विभिन्न सेवा प्रकल्प हुए

    रोटरी मण्डलाध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न, विभिन्न सेवा प्रकल्प हुए

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर २९ मई ;अभी तक ;   रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय समाज व समुदाय के दुखी व्यक्तियों के उत्थान के लिए अनेक सेवा के  प्रकल्पों का संचालन कर रही है । समाज के सक्षम वर्ग का दायित्व है कि वह समाज द्वारा प्रदत्त मान – सम्मान, साक्षरता व अर्थ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाए। मंदसौर रोटरी क्लब मण्डल 3040 के ऊर्जावान क्लबों में शामिल है । रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा किये गये सेवा कार्य मण्डल के लिये अनुकरणीय है। स्थानीय क्लब की देहदान व आहार केन्द्र के प्रोजेक्ट मानव समाज के लिए प्रेरणास्पद है।
    उक्त बात रोटरी मण्डल 3040 के मण्डलाध्यक्ष श्री अनीश मलिक ने अपने मंदसौर प्रवास के दौरान रोटरी क्लब की अधिकारिक सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं । आपने कहा कि सेवा के क्षेत्र में महिलाओं को भी अग्रणी भूमिका में आना चाहिए एवं रोटरी के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा करना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर रोटरी मण्डल 3040 द्वारा इस वर्ष विभिन्न रोटरी सेटेलाईट क्लब गठित किये गये है। इसमें से एक क्लब मंदसौर में भी मुख्य रोटरी क्लब के मार्गदर्शन में सेवारत है। श्री मलिक ने रोटरी के संस्थापक पॉल हैरिस के नाम से दी जाने वाली पीएचएफ की उपाधि के बारे में भी विस्तार से बताया। मंदसौर क्लब द्वारा योग गुरू सुरेन्द्र जैन के सानिध्य में कई योग शिविर एवं योग प्रशिक्षण संस्थाओं, स्कूलों व आम लोगों को दिये गये जिसकी मण्डलाध्यक्ष ने प्रशंसा की। इस अवसर पर सहायक मण्डलाध्यक्ष रो. आशीष गर्ग ने भी संबोधित किया।
    रोटरी क्लब मंदसौर के अध्यक्ष योग गुरू रो. सुरेन्द्र कुमार जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए रोटरी क्लब द्वारा चलाये जा रहे स्थायी प्रकल्प देहदान पर विशेष प्रकाश डाला। आपने क्लब द्वारा अब तक देहदान हेतु प्राप्त लगभग 150 घोषणाएं एवं मरणोपरांत चिकित्सकीय परीक्षण हेतु मेडिकल कॉलेज को 15 देह उपलब्ध करवाने के बारे में बताया। इस अवसर पर इस वर्ष देहदान हेतु घोषणा करने वाले महानुभावों का सम्मान इस योजना के प्रेरक डॉ. एस.एम. जैन एवं प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. शरद गांधी, रो. मोहन माहेश्वरी एवं रो. अजय नागोरी के सहयोग से किया गया।
    निर्धन सहायतार्थ क्लब द्वारा रो. प्रमोद कीमती एवं श्रीमती बिन्नू कीमती के सौजन्य से एक सिलाई मशीन जरूरतमंद महिला के प्रदान की गई।
    अंतरराष्ट्रीय रोटरी फाउंडेशन के निर्देशानुसार रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा रो. सुधीर लोढ़ा, रो. राजेश सिंघवी, रो. दिनेश जैन, रो. पवन पोरवाल, क्लब अध्यक्ष रो. सुरेन्द्र जैन, क्लब सचिव रो. रितेश भगत को पीएचएफ की उपाधि से सम्मानित कर रोटरी फाउण्डेशन को सहयोग प्रदान किया। क्लब द्वारा इस वर्ष किये गये सेवाकार्यों की जानकारी क्लब सचिव रो. रितेश भगत द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की गई।
    प्रारंभ में  रोटरी प्रार्थना का वाचन पूर्व अध्यक्ष रो. प्रवीण उकावत ने किया। अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, सचिव रितेश भगत, रोटरी सेटेलाईट क्लब की अध्यक्ष श्वेता कपूर उपाध्यक्ष  निशा कुमावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देहदान का संकल्प लेने वाले पारसमल जैन, प्रदीप पाटनी, अभय कुमार पाटील, सविता पाटिल का सम्मान किया गया।
    कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो. राकेश दोशी ने किया एवं आभार प्रवक्ता रो. कपिल भण्डारी ने व्यक्त किया। मण्डलाध्यक्ष का परिचय पूर्व अध्यक्ष रो. पवन पोरवाल ने प्रस्तुत किया।
    इसके पूर्व मण्डलाध्यक्ष के दोपहर में मंदसौर आगमन पर रोटेरियन साथियों द्वारा स्वागत किया मण्डलाध्यक्ष द्वारा भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर उकावत फार्म हाउस पर पौधारोपण, अपना घर की बालिकाओं को रो. पवन पोरवाल की ओर से भोजन एवं मिठाई वितरण, गांधी चौराहा पर मांगीलाल मारू परिवार द्वारा नवीनीकृत जल मंदिर का उद्घाटन किया। एवं रोटरी क्लब द्वारा चलाये जा रहे रोटरी आहार केन्द्र तथा रोटरी प्रतिक्षालय का अवलोकन किया।
    समस्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षगण राधेश्याम झंवर, प्रमोद कीमती, पिंकेश चेलावत, नरेन्द्र मारू, ओ.पी. गौड़, शरद गांधी, दिनेश रांका, सुधीर लोढ़ा, संजय गोठी, पवन पोरवाल, आगामी अध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, सदस्य डॉ. कमलेश कुमावत, मोहनलाल माहेश्वरी, के.एल. राठौर, मनीष जैन, रोहित छाबड़ा, शैलेन्द्र भण्डारी, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, अजय नागोरी, अरिहंत जैन, पवन जैन, पवन सेठिया, डॉ. पवन मेहता, प्रदीप पहाड़िया, अनित पहाड़िया, अभय सोमानी, संजय श्वेता, विकास रावत, सूरजप्रकाश तोमर एवं तथा रोटरी सेटेलाईट क्लब की श्वेता कपूर, निशा कुमावत, सुनिता कुमावत, सरिता सोनी चंचल, ज्योति सेनी, सपना कुमावत, रेखा कुमावत, भारती पाटीदार आदि उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img