महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ मार्च ;अभी तक ; रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब द्वारा झुग्गी बस्ती मे जाकर गरीब बच्चों के साथ होली खेली और उन्हें रंग के पैकेट व पिचकारी वितरित किये गए। रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब की अध्यक्ष श्वेता कपूर द्वारा बताया कि जिन गरीब बच्चों का कोई नही होता उनके साथ होली खेलकर एक आत्मीय पल का अहसास करवाता है। साथ इन निर्धन बच्चों को होली के इस अवसर पर रंग व पिचकारी वितरित की गयी।
इस अवसर पर रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब की अध्यक्ष रोटरी श्वेता कपूर, उपाध्यक्ष रोटरी निशा कुमावत, सचिव रोटरी मालती भाटी सहित रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब की पूरी टीम उपस्थित रही।