More
    Homeप्रदेशलक्ष्मण मंदिर नगर का ऐतिहासिक व दुलर्भ मंदिर - रविन्द्र पाण्डेय

    लक्ष्मण मंदिर नगर का ऐतिहासिक व दुलर्भ मंदिर – रविन्द्र पाण्डेय

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ७ जून ;अभी तक ;   मंदसौर नगर का लक्ष्मण मंदिर धर्म और आध्यात्मिक ऐतिहासिक एवं दुर्लभ मंदिर लगभग 500 वर्ष प्राचीन नेहरू बस स्टैंड के पास सनातन धर्म का दिव्य मंदिर है जिसको भक्तजन भगवान लक्ष्मणसा मंदिर के नाम से भी जानते हैं जहां निर्जला एकादशी को भक्तजन विशेष रुप से दर्शन करते हैं।
    उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र पाण्डेय ने बताया कि नगर के कई भक्तों को लक्ष्मण सा मंदिर के बारे में जानकारी नहीं है इस मंदिर का जो प्राचीन मार्ग था जिससे मंदसौर किले से सीधे लक्ष्मण दरवाजे से दर्शन करने के लिए आते थे वह जमीन विक्रय हो गई और मार्ग अवरुद्ध हो गया।  भक्तजन वर्तमान में जब दर्शन करने के लिए जाते हैं तो उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
    श्री पाण्डेय ने मंदसौर नगर के सामाजिक व धार्मिक महानुभावों से व प्रशासन से आव्हान किया है मंदिर की सुध लेना चाहिए क्योंकि यह ऐतिहासिक महत्व का बहुत ही अद्भूत और दुर्लभ मंदिर है। प्राचीन शैली में किले के आकार का बहुत ही अद्भुत होकर दर्शनीय मंदिर है जिसके प्रचार-प्रसार की भी आवश्यकता है । एकादशी को कल जब भक्त जन दर्शन करने के लिए जा रहे थे तो मार्ग ढूंढने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड रहा था ।
    श्री पाण्डेय ने कहा कि माताएं बहने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं और मनोकामना पूर्ण होती है ऐसा यह दुर्लभ मंदिर है। सभी भक्तों को भगवान लक्ष्मण जी के मंदिर के दर्शन अवश्य करना चाहिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img