महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जुलाई ;अभी तक ; श्री मांगीलाल मारू के निधन के उपरांत उनके परिजनों ने सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश करते हुए लायंस क्लब मंदसौर के माध्यम से नेत्रदान कराया। लायंस क्लब को नवीन सत्र का यह दूसरा नेत्रदान प्राप्त हुआ। डॉ. किशोर शर्मा एवं डॉ. विक्रांत भावसार द्वारा नेत्र उत्सर्जन किया।
क्लब अध्यक्ष रत्नेश कुदार ने बताया कि यह नेत्रदान क्लब के नव आरंभ सत्र का दूसरा नेत्रदान है। जो समाज सेवा एवं मानवीय संवेदनाओं को प्रेरित करने वाला कदम है। आपने अनुरोध किया कि नेत्रदान जैसी मानवीय पहल को आत्मसात करें और इस पुण्य कर्म के माध्यम से कई अन्य व्यक्तियों की अंधकारमय जिंदगी में प्रकाश भरें।
इस अवसर पर उपस्थित लायन क्लब अध्यक्ष रत्नेश कुदार, सचिव डॉ. विक्रांत भावसार, प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए विकास भंडारी, लायन डॉ. के. सी. श्रीमाल, दीपक चौधरी, मोहित मारू, उत्तम झंझारी आदि दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित कर मारू परिवार के इस पुण्य निर्णय की सराहना की और उन्हें इस महान कार्य के लिए साधुवाद दिया।