महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जुलाई ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा वात्सल्यधाम में निवासरत वृद्धजनों को धार्मिक भावना जो जोड़ते हुए भजन कीर्तन का आयोजन भी किया तथा उन्हें फल प्रदान किये व स्वल्पाहार भी कराया। क्लब द्वारा यहां पौधरोपण भी किया गया।
क्लब अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि वृद्धजन के साथ समय बिताना ही सबसे बड़ी अच्छी बात है। यहां आयोजित भजन कीर्तन में वृद्धजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया और उनके चेहरे पर जो मुस्कान आई उसका कोई मोल नहीं हो सकता है। उनके साथ बिताये एक-दो घंटे हमेशा स्मरणीय रहेंगे।
इस अवसर पर लायंस क्लब डायनेमिक अध्यक्ष उषा चौधरी, सचिव सीमा धनोतिया, पूर्व अध्यक्ष व प्रोजेक्ट चेयरमेन चित्रा मंडलोई, पुष्पा चेलावत, सुमित्रा चौधरी, सुशीला नाहटा, मंगला पोरवाल, मधुरम पोरवाल, हेमा लोढा, नीता सोलंकी आदि उपस्थित थे। आभार सचिव सीमा धनोतिया ने माना।