More
    Homeप्रदेशलायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड के सेवाकार्याे को बहुप्रान्तीय अधिवेशन में मिला सम्मान’

    लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड के सेवाकार्याे को बहुप्रान्तीय अधिवेशन में मिला सम्मान’

    महावीर अग्रवाल
    मन्दसौर २६ मई ;अभी तक ;   लायंस क्लब का बहुप्रान्तीय अधिवेशन ‘जुनून’ जोधपुर में सम्पन्न हुआ।   इस अधिवेशन में एमजेएफ लायन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल को वर्ष पर्यंत सर्वश्रेष्ठ सेवाकार्य, मुक्तिधाम कायाकल्प योजना, चिकित्सा शिविर, फ़ूड फ़ॉर हंगर, जीवदया सेवा प्रकल्प, रक्तदान, पर्यावरण, सांस्कृतिक एवं विविध गतिविधियों के लिए ’मल्टीपल उल्लेखनीय अध्यक्ष अवार्ड तथा लायन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड को ’मल्टीपल श्रेष्ठ क्लब अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। 3233 मल्टीपल में 800 से अधिक क्लब अध्यक्षों में से लायन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल एवं लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड का चयन किया गया । मल्टीपल 3233 में मध्यप्रदेश , राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ राज्य के क्लब्स सम्मिलित है। इस उपलब्धि से मंदसौर नगर  राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।
    लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड को यह सभी अवार्ड जोधपुर में आयोजित बहुप्रांतीय अधिवेशन ’ज़ुनून के दौरानकेंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य, पूर्व न्यायमूर्ति श्री एन के जैन एवं राजस्थान सरकार के वित्त सचिव आईएएस  श्री नवीन जैन के विशेष आतिथ्य में गेट एरिया वाइस लीडर लायन कुलभूषण मित्तल, मल्टीपल ’काउंसिल अध्यक्ष लायन डॉ संजीव जैन, मल्टीपल अधिवेशन अध्यक्ष लायन अनिल नाहर, मल्टीपल काउंसिल सचिव लायन यश शर्मा, पूर्व प्रांतपाल लायन बलबीर सिंह साहनी, पूर्व प्रांतपाल लायन सुशीला बोहरा की उपस्थिति में प्रदान किये गये।
    इस अवसर पर आगामी प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग,  आगामी प्रांतपाल लायन निशांत जैन, पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल, पूर्व प्रांतपाल लायन अरविंद चतुर, पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल उपस्थित थे । इस उपलब्धि पर क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन सुरेश सोमानी , पूर्व अध्यक्ष लायन विजय पलोड़, लायन दिनेश बाबानी,लायन लायन राजकुमार पारिख सहित लायन संजय पारीख, लायन मनोज सेवानी, लायन विनोद उकावत, लायन प्रतीक शर्मा, लायन रितेश गर्ग, लायन दीपेश पारिख, लायन हरीश विजयवर्गीय, लायन मनोज मित्तल, लायन वीरेंद्र सिंह चौहान, लायन सीए रितेश पारीख, लायन आशीष अग्रवाल, लायन आशीष गुप्ता, लायन सुदीप दास, लायन रामगोपाल गुप्ता, लायन चंचल आचार्य, लायन पंकज सुराणा, लायन गणेश सोनगरा, लायन किशोर अग्रवाल, लायन सुमित पारीख ने लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड की महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img