महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १ फरवरी ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा वात्सल्यधाम (वृद्धाश्रम), विक्षिप्त आश्रम, कुष्ठ रोगी बस्ती आदि क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों को वस्त्र एवं भोजन का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने बताया कि वैष्णव जन तो तेने रे कहिए जे पीड़ पराई जाणे रे, अर्थात सच्चा वैष्णव (व्यक्ति) वही है, जो दूसरों की पीड़ा को समझता हो। इसी मानवीयता एवं वसुदैव कुटुम्बकम की भावना को ध्यान में रखते हुए सेवा और संस्कार के साथ लायंस क्लब डायनेमिक सदैव पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रहता आया है। इसी के तहत क्लब ने वात्सल्यधाम (वृद्धाश्रम), हरिजन बस्ती, कुष्ट रोगियों को वस्त्र एवं भोजन वितरित किये। और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी व हमेशा साफ व स्वच्छ रहने की समझाइश दी।
इस दौरान क्लब सचिव मनीषा सोनी, चंद्रकांता पुराणिक, नीलम जैसवानी, प्रीति रत्नावत, नीता सोलंकी, रीमा सैनी, रीटा पारिख आदि सदस्य उपस्थित थे।