महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ जून ;अभी तक ; श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय परिसर में कल बुधवार को सर्वसुविधायुक्त कम्प्यूटर लैब भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। लगभग 75 बाय 55 फिट के आकार में बनने वाले इस कंप्यूटर भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं जो कम्प्यूटर लैब भवन में होती है वह उपलब्ध होगी। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर के सतत प्रयासों से हुडको के मद से लगभग 1 करोड़ रू. की राशि लॉ कॉलेज में कम्प्यूटर भवन लैब एवं उसमें आवश्यक सुविधाओं हेतु मिली है। कल इसी कम्प्यूटर लैब भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। नपाध्यक्ष एवं लॉ कॉलेज की पदेन अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं लॉ कॉलेज के ट्रस्ट के सचिव श्री रघुवीरसिंह चुंडावत ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर नये भवन निर्माण कार्य को प्रारंभ करने हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय ट्रस्टीगण डॉ. क्षितिज पुरोहित, श्री दशरथसिंह झाला, श्री सुखलाल पाटीदार, श्री गोपालकृष्ण पाटील, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विनोद पाटीदार, महाविद्यालय स्टॉफगण डॉ. राजेश कौशिक, प्रवीण चौधरी, ईश्वरलाल प्रजापति, डॉ. सीमा श्रीमाल, बहादुरसिंह डावर, चंचल शर्मा, हेमलता चौहान, साक्षी माली, दीपक बैरागी, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, यशोधर्मन गुप्ता, एस.पी.सिंह सहित महाविद्यालय के छात्रगण उपस्थित थे।

महाविद्यालय ट्रस्ट के सचिव श्री रघुवीसिंह चुण्डावत ने कहा कि महाविद्यालय को जो सौगात मिली है उसका पूरा श्रेय श्री बंशीलाल गुर्जर को जाता है। जिन्होंने हुडको के मद से यह राशि दिलाई। महाविद्यालय परिसर में कम्प्यूटर लैब भवन बनने से महाविद्यालय के विद्यार्थियों की शिक्षा और बेहतर होगी।
महाविद्यालय ट्रस्टी डॉ. क्षितिज पुरोहित ने कहा कि श्रीमती रमादेवी गुर्जर के अध्यक्ष पद को संभालने के बाद महाविद्यालय परिसर में कई विकास कार्य हुए है। ट्रस्ट निधि से तीन बड़े कक्ष एवं एक बडे हाल का निर्माण किया जा रहा है जो की पूर्णता की ओर है। कार्यक्रम में सभी ट्रस्टियों ने महाविद्यालय को मिली इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर के प्रति आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ. राजेश कौशिक ने किया तथा आभार महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विनोद पाटीदार ने माना।