महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ जुलाई ;अभी तक ; लोक निर्माण विभाग द्वारा मंदसौर सर्किट हाउस में पौधरोपण कर ‘‘पौधारोपण महाअभियान’’ का शुभारंभ किया। यह अभियान पूरे 1 जुलाई से मंदसौर जिले में चलाया जाएगा। जिसमें विभाग के रेस्ट हाउस व गेस्ट हाउस सहित अन्य स्थानों पर पौधे रोपे जायेंगे।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री नितेश सुलिया ने इस दौरान बताया कि माननीय मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 1 जुलाई से पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत की गई जिसके तहत पूरे प्रदेश में 1 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत मंदसौर जिले में करीब 1200 पौधे रोपे जायेंगे। जिसका शुभारंभ रेस्ट हाउस मंदसौर में पौधारोपण किया गया है। यह अभियान जिले के मंदसौर, पिपलियामंडी, नारायणगढ़, दलौदा, गरोठ सहित अनेक स्थानों पर यह अभियान चलाया जाएगा तथा पौधे रोपे जायेंगे।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने उपस्थित होकर पौधरोपण में भाग लिया।