दीपक शर्मा
पन्ना २ जुलाई ;अभी तक ; पन्ना जिले मे लोक निर्माण विभाग द्वारा आगामी एक जुलाई को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम स्कूलों में संचालित एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान से भी समन्वित रहेगा।
विभाग ने अभियंताओं को वृक्षारोपण स्थलों की पहचान, पौधों की उपयुक्त प्रजातियों के चयन तथा जिम्मेदारियों के निर्धारण के निर्देश दिए हैं। विभाग ने हरियाली को संरक्षित करने के लिए पेड़ों के स्थानांतरण यानि ट्री-शिफ्टिंग की नीति को अपनी दर सूची एसओआर में शामिल किया है, जिससे हरियाली को संरक्षित रखा जा सके। जल संरक्षण की दिशा में विभाग द्वारा सड़क किनारे रिचार्ज बोर के निर्माण की योजना भी लागू की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य वर्षा जल को सीधे भू गर्भ में पहुंचाकर ग्राउंड वाटर रिचार्ज को बढ़ावा देना है। विभाग द्वारा ‘लोक कल्याण सरोवर योजना के अंतर्गत भी जल संरक्षण को नई दिशा देने की पहल की गई है।