महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ अप्रैल ;अभी तक ; जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष अमजद पठान ने बताया कि मंदसौर जिले में स्थित वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति का भौतिक सत्यापन जल्द शुरू होगा। यह सत्यापन जिला वक्फ कमेटी मंदसौर द्वारा किया जाएगा और भौतिक सत्यापन के बाद स्थानीय प्रबंध समितियों का गठन भी होगा। भौतिक सत्यापन में जरूरत पड़ने पर शासन की भी मदद ली जाएगी।
दरअसल, वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद अब मंदसौर जिले में वक्फ की संपत्तियों पर कहां और किसने कब्जा कर रखा है इसकी तस्वीर साफ होगी। संशोधन बिल के अनुसार छह महीने के भीतर वक्फ संपत्ति को सेंट्रल डेटा बेस पर रजिस्टर्ड करना अनिवार्य होगा। ऐसे में जिला वक्फ कमेटी हरकत में आ गई है। हालांकि वक्फ कमेटी मंदसौर जिला के द्वारा शासन के राजपत्र में दर्ज संपत्ति की सूची के अनुसार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में वक्फ की संपत्तियों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इस सत्यापन के दौरान यह भी देखा जाएगा कि वक्फ की संपत्ति पर किसी का एकाधिकार तो नहीं है। भौतिक सत्यापन के बाद जिला कमेटी द्वारा वक्फ की संपत्तियों को कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। मामले में जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष अमजद पठान ने बताया कि जिला वक्फ कमेटी द्वारा शीघ्र ही वक्फ की संपत्तियों का भौतिक सत्यापन कर सीमांकन भी कराया जाएगा। जहां-जहां भी कब्जे हैं, उन्हें मुक्त कराया जाएगा।
यह जानकारी जिला वक्फ कमेटी मंदसौर के जिला उपाध्यक्ष शाकिर हुसैन गढ़वी ा के द्वारा दी गई है।