More
    Homeप्रदेशवक्फ बिल पास होने पर वक़्फ़ कमेटी ने जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान

    वक्फ बिल पास होने पर वक़्फ़ कमेटी ने जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर १७ अप्रैल ;अभी तक ;   मुस्लिम समाज में फैली अशिक्षा-निर्धनता को ध्यान में रखते हुए वक्फ सम्पत्तियों का मुस्लिम समाज एवं देश हितार्थ भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अरबों रुपए की सम्पत्ति धारण किए वक्फ बोर्ड के सुचारू संचालन एवं प्रबंधन के लिए लाए गए वक्फ अमेंडमेंट बिल को लोकसभा-राज्यसभा में पास करवा कर क़ानून का रुप दिलवाने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जिला वक़्फ़ कमेटी मंदसौर के जिला अध्यक्ष श्री अमजद पठान एवं जिला उपाध्यक्ष श्री शाकिर हुसैन गढ़वी के नेतृत्व में धन्यवाद ज्ञापित कर मंदसौर में लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित के निवास पर पहुंच कर पुष्प मालाएं पहनाकर-मिठाईयां खिलाकर स्वागत सम्मान करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं खुशी जाहिर दी।
    इस अवसर पर जिला वक़्फ़ कमेटी मंदसौर के श्री हारून लाला, श्री हारून क़ुरेशी, श्री फ़ाज़िल हयात, श्री अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट, श्री अफ़स़र पठान व समाजसेवी श्री रईस लाला, श्री ज़ुल्फ़िकार अली शाह, श्री सलीम रेडीमेड, श्री शाहिद निज़ामी, श्री यूनुस मेव ने भी जनप्रतिनिधिगण को पुष्प मालाएं पहनाकर उनका धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img