निज संवाददाता
पन्ना ३ अप्रैल ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा को वॉइस ऑफ मीडिआ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है।
वॉइस ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पत्रकारिता के शिखर पुरुष संदीप काले ने उन पर विश्वास जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौपा है।
श्री शर्मा को वॉइस ऑफ मीडिआ का प्रान्तध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश के पत्रकार मित्रों ओर शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। ओर साथ ही उनके उज्जल भविष्य की कामना है।
इस मौके पर प्रान्तध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों को समाज में सबसे महत्वपूर्ण तत्व माना जाता है।हमारे लिए प्रदेश सरकार कई बेहतर कार्य कर रही है।लेकिन पत्रकारिता के दृष्टिकोण में सुधार की आवश्यकता है।पत्रकारिता के सामने आने वाली चुनौतियों को समझना और ऐसे समाधानों की दिशा में काम करना है जो प्रभावशाली पत्रकारिता के माध्यम से बेहतर सामाजिक जीवन में योगदान दे सकें।