More
    Homeप्रदेशवर्क संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण और सीड बॉल का...

    वर्क संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण और सीड बॉल का वितरण किया गया

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर, 5 जून ;अभी तक ;  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वर्क संस्था सदस्यों द्वारा शहर के दोनों बस स्टैंड पर यात्रियों को एक हजार सीड बॉल का वितरण कर पेड़ लगाने का आव्हान किया।

    इस दौरान यात्रियों को संस्था सदस्यों ने बीज बॉल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के दौरान रास्ते में जहां कहीं खाली जमीन दिखे वहां इन बॉलों को फेंकना है ताकि जब बारिश होगी तो प्रकृति खुद इनमें शामिल बीज को उगाकर पेड़ का रूप दे देगी। वर्क संस्था के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर मन्सुरी ने बताया कि पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. की शिक्षा “यदि कोई व्यक्ति एक पेड़ लगाता है फिर उस पेड़ से जो कोई इंसान या जीव खाता है या कोई फायदा उठाता है ये पेड़ बोने वाले की तरफ से दान है” इस कथन अनुसरण करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर सीड बॉल का वितरण कर पर्यावरण के बारे सचेत किया और बीज बॉल बनाने की विधि बताई गई और पर्यावरण सम्बन्धित पेम्फ्लेट भी बांटे गए, जिससे लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित हो। और साथ ही वाय.डी. नगर थाना परिसर में पौधे रोपण भी किये गए और पौधों की देख रेख और पानी देने की जिम्मेदारी दी गई। थाना अधिकारियों और मुसाफिरों ने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर अनीता, सलमा, नेहा, तरन्नुम, नसरीन, भावेश बक्षी, अनिल जैन, फिरोज, जिशान, इमरान, फिरोज चाचा, छोटू, उय्युन और संस्था सदस्य मौजूद रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img