More
    Homeप्रदेशवार्ड क्रमांक 39 के तहत जन संवाद की एक नई पहल की...

    वार्ड क्रमांक 39 के तहत जन संवाद की एक नई पहल की गई

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ९ फरवरी ;अभी तक ;   वार्ड क्रमांक 39 की पार्षद श्रीमती  भारती पाटीदार एवं मंदसौर नगर में पर्यावरण संरक्षण की पर्याय सार्थक संस्था  द्वारा वार्ड निवासियों के साथ एक नई पहल के तहत जन संवाद किया गया।

    इसमें अनेक विषयो को शामिल किया गया  जिसमें वार्ड की स्वच्छता, वार्ड के बगीचों की देखभाल, जल संरक्षण,  आसपास के खाली प्लॉटों में कचरा डालने से उत्पन्न गंदगी की समस्या,पॉलिथीन के उपयोग को कम करने की दिशा में उठाए जाने वाले छोटे-छोटे कदम शामिल किए गए थे।  ऐसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ड निवासियों से संवाद किया गया कि किस तरह के कदम उठाए जाएं जिससे हमारा वार्ड साफ रहे, स्वच्छ रहे, कचरे का निष्पादन सही तरीके से हो, प्लास्टिक का उपयोग हम कम से कम करें घर से कपड़े की थैलियां साथ लेकर निकले साथ में पानी की बोतल रखें।

    प्लास्टिक के अंधाधुंध उपयोग से होने वाले गंभीर रोगों के बारे में भी बताया गया, चाय के डिस्पोजेबल कप से होने वाले गंभीर रोगों एवं खतरों के प्रति भी सचेत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्ड  की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित हुए। अपने कई महत्वपूर्ण सुझाव वार्ड निवासियों ने समक्ष में आकर दिए।
    इस अवसर पर श्रीमती तृप्ति पाटीदार ने छोटे-छोटे प्लास्टिक के रैपर्स ,छोटी थैलिया इधर-उधर बिखर बिखरी हुई पन्नियों को किस प्रकार प्लास्टिक की बड़ी बोतल में बंद करके हम एक इको ब्रिक  बना सकते हैं और उसे कचरा गाड़ी को दे सकते हैं जिससे वातावरण में कहीं भी यह प्लास्टिक की पन्नियां इधर-उधर हमें फैली हुई दिखाई ना दें  ।हमारे पानी के स्रोत में यह शामिल न हों इस पर आपने  प्रदर्शन दिया।

    समाजसेवी विजय राठौर ने कहर कि हम अपने घरों में किस प्रकार से  ऐसा वातावरण निर्मित करें जिससे पक्षी हमारे घरों की ओर लौटें और प्राकृतिक वातावरण निर्मित हो इस पर बहुत अच्छे सुझाव दिए गए।

    सार्थक संस्था की संस्थापक डॉ उर्मिला तोमर द्वारा अपने संबोधन में उन सभी विषयों को समेटा गया जो एक नागरिक दायित्व की श्रेणी में आते हैं,  उन्होंने कहा यदि हम साफ सुथरी सड़के चाहते हैं ,अच्छी सुविधा नगर पालिका से अपेक्षा करते हैं तो यह हमारा दायित्व है कि हम अपने आसपास के परिवेश को साफ – सुथरा रखें स्वच्छ रखें और अपने नागरिक दायित्व बोध को प्रदर्शित करें। इस अवसर पर सार्थक संस्था द्वारा 100 से अधिक कपड़े की थैलियां का वितरण भी कराया गया, एवं सभी जैसे अपील की गई के सदैव  थैलियों को साथ रखें ,इनका उपयोग करें विशेष रूप से सामान और सब्जियां आदि लेते हुए प्लास्टिक की थैलियां घर में ना लेकर के आए।

    कार्यक्रम की प्रणेता श्रीमती भारती पाटीदार ने बताया की जब  वार्ड के सभी नागरिक जागरूक और सहयोगी होंगे तो हम वार्ड में और बेहतर कार्य कर सकेंगे सबका साथ लेकर ही सही विकास किया जा सकता है उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इंदौर की जनता द्वारा दिए जा रहे सहयोग से ही इंदौर नंबर वन बना है ।इसका उल्लेख किया और अंत में सभी वार्ड वासियों को अपने वार्ड को प्लास्टिक मुक्त रखने में योगदान देने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने वार्ड को स्वच्छ रखने की शपथ एवं संकल्प दिलाया।
    इस अवसर पर अनेक वार्ड वासियों ने भी अपने सुझाव समक्ष में रहकर दिए।
    अपने उद्बोधन में वार्ड की पार्षद भारतीय पाटीदार ने बड़ी संख्या में वार्ड के निवासियों की उपस्थिति को देखकर इस बात के लिए उन्हें धन्यवाद किया कि आप सुधीजन हैं जागरूक नागरिक हैं आप अच्छे उद्देश्यों को लेकर यहां उपस्थित हुए इस पर उन्होंने सभी का आभार  व्यक्त किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img