महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक फरवरी ;अभी तक ; गरीब,मध्यम वर्ग कि चिंता करने वाला यह बजट यथार्थ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समृद्ध भारत के विजन का आधार है। बजट में सभी वर्ग के हितों को संरक्षित किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत इस बजट में गरीब, युवा,अन्नदाता किसान और महिला वर्ग के उत्थान के लिए सरकार के संकल्प को दोहराया है।
बजट में हर वर्ग की चिंता कर गरीब, महिला, किसान और नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ मध्यम वर्ग को राहत पहुंचाते हुए ₹12 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है,वही फसलों की उपज बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना का शुभारंभ कर किसानों को लाभ पहुंचाकर किसान को समृद्ध बनाने का काम किया गया है।
इस बजट में गंभीर बीमारी कैंसर से संबंधित 36 प्रकार की मेडिकल दवाइयो को सस्ता किया गया है जिससे कि इस गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज और परिवार जनों को इलाज में राहत मिलेगी। पूर्ण आशा व विश्वास हैं कि यह बजट विकसित व समृद्ध भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।