More
    Homeप्रदेशविद्यार्थियों के नवजीवन एवं व्यक्तित्व विकास का माध्यम राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

    विद्यार्थियों के नवजीवन एवं व्यक्तित्व विकास का माध्यम राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर २९ मार्च ;अभी तक ;   श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ग्राम भूनिया खेड़ी में आयोजित किया जा रहा है । शिविर के पंचम दिवस बौद्धिक कार्यक्रम में प्रथम सत्र के दौरान मुख्य वक्ता जिला संघचालक ,अभिभाषक एवं श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय के ट्रस्टी श्री दशरथ सिंह झाला ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया एवं आपने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर हम राष्ट्र की बेहतर सेवा कर सकते हैं।
                                    आपने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से विद्यार्थी अपने जीवन को अनुशासित कर सकते है। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारी श्री भगवती प्रसाद गेहलोत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उसका जीवन में प्रभाव विषय पर व्याख्यान दिया। बौद्धिक कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर, अभिभाषक एवं महाविद्यालय के ट्रस्टी श्री पुखराज दशोरा ने शिविरार्थियों को संबोधित किया श्री दशोरा ने छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्बोधन दिया, आपने बताया कि सकारात्मक सोच रखकर जीवन में तरक्की की जा सकती है,जिसकी सकारात्मक सोच होती है वह जीवन में कभी निराश नहीं होता है आपने आत्महत्या जैसे विषय को छूते हुए कहा कि आत्महत्या संसार की किसी समस्या का समाधान नहीं है और ना ही यह कोई अंतिम उपाय है, असफल  होने पर निराश होने की बजाय दुगने उत्साह से प्रयत्न करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाटीदार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कौशिक ने शिविरार्थियों द्वारा किए जा रहे विभिन्न नवाचार की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत शिविर नायक ज्योति सोनी एवं संजीव चौहान द्वारा किया गया इससे पूर्व अतिथियों ने विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया,वही कार्यक्रम का संचालन शिविरार्थी रानू गुर्जर द्वारा किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img