महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ फरवरी ;अभी तक ; मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन जैन ने कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर द्वारा संचालित कृषि फार्म पर रबी की सीजन में बोये जाने वाली फसलों की जानकारी प्राप्त की व कृषि फार्म का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर विधायक श्री जैन के साथ विधायक प्रतिनिधिगण सादिक गोरी, सुनील बसेर ,मनोहर नाहटा भी थे।
कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर के प्रमुख वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी एस चुंडावत, डॉ. नीतिश गुप्ता, डॉ. राजेश गुप्ता, श्री संतोष पटेल टेक्नीशियन द्वारा सभी फसलों की जानकारी विधायक श्री विपिन जैन को दी एवं कृषि फार्म का निरीक्षण कराया।
कृषि वैज्ञानिकों ने विधायक श्री जैन को जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर पर रबी की सीजन में बोये जाने वाली फसलें गेहूं,चना, सरसों, मेथी, लहसुन, प्याज, कलौंजी, अलसी, धनिया, गाजर, अजवाइन की बोई गई है।, विधायक श्री जैन द्वारा श्री चुंडावत द्वारा किसानों को दी जा रही सेवाओं की सराहना की ।