महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मार्च ;अभी तक ; हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा ) के पावन पर्व पर शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा गांधी चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर रविवार को सभी कांग्रेसजन व कांग्रेस नेत्रियों ने नगरवासियों को तिलक लगा कर शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन विशेष रूप से उपस्थित थे । श्री जैन ने सभी नगर वासियों को गुड़ी पड़वा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी व मीडिया से चर्चा करते हुए श्री जैन ने कहा कि नए वर्ष में मंदसौर जिला ही नहीं पूरे प्रदेश में सभी लोगों के यहां सुख – समृद्धि व खुशहाली आए। पूरा प्रदेश व देश तरक्की करें ।
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,प्रदेश कांग्रेस सचिव सोमिल नाहटा,जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशहरा जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री सुरेंद्र कुमावत, तरुण खींची,आदित्य पाटील,राजनारायण लाड़, सुनील बसेर,संजय नाहर,राजेश फरक्या,विश्वास दुबे, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेश सोलंकी,मंदसौर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी,महिला नेत्रियों में सुश्री इष्टा भाचावत,श्रीमती अंजू तिवारी,सुनीता बंडी, अनीता भदोरिया, कुमकुम सिसोदिया,योगिता बैरागी,दीप्ति पोखरना, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र बघेरवाल, शैलेंद्र गोस्वामी, घनश्याम चौहान,मंडलम अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौड़, रमेश ब्रिजवानी,अजय सोनी, पंकज रैकवार,महेश गुप्ता,राकेश सेन, हिम्मत पोखरना,नवीन शर्मा,संजय बारोट,शुभम जैन,संयम भावसार आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।