महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 16 अप्रैल ;अभी तक ; केन्द्र सरकार द्वारा लगातार ईडी एवं सीबीआई के दुरुपयोग एवं विपक्षी नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के विरोध में न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा मन्दसौर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने नारेबाजी करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया ।
इस दौरान नरेंद्र मोदी विपक्ष एवं राहुल से डरता है, ईडी को आगे करता है, ईडी सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो जैसे नारे लगाए गए । उसके बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन,पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल,श्रीमती पुष्पा भारतीय,शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने मन्दसौर तहसीलदार सोनिका सिंह को सौंपा गया ।
ज्ञापन का वाचन शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने किया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने किया एवं आभार मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने माना ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल श्रीमती पुष्पा भारती, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री महेंद्र सिंह गुर्जर, मुकेश पोरवाल निडर ,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण में सर्वश्री अनिल शर्मा,सुरेश पाटीदार वीरेंद्र सिंह हाडा, जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री दूल्हे सिंह चौहान,अज़हर हयात मेव,कांतिलाल राठौर, डॉक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा,तरुण खींची, इष्टा भाचावत, अजय लोढ़ा,विनोद शर्मा,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल संचेती, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निर्विकार रातडिया, कामगार कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह शक्तावत,मंदसौर नगर पालिका में नेता प्रति पक्ष रफत पयामी, अजा विभाग के जिला अध्यक्ष संदीप सलोद, पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष महेश पाटीदार , अजजा विभाग के जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार, शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान, पूर्व मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यूनुस मेव,महिला नेत्रियों में श्रीमती राखी सत्रावाला,अनीता भदोरिया कुमकुम सिसोदिया,नेहा कनकमल जैन, मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री दशरथ सिंह राठौड़, रमेश ब्रिजवानी,अजय सोनी,अजय मारू, पंकज जोशी, सेक्टर अध्यक्षगण में सर्वश्री सादिक गोरी, पप्पू गुर्जर, अकरम खान, पिपलिया मंडी नगर पंचायत में नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव, राजेंद्र सेठिया,मनोहर नाहटा, आदि कांग्रेस जन इस अवसर पर उपस्थित थे ।
ज्ञापन में यह अनुरोध किया गया
आज जब भारत 75 वर्षों से अधिक पुराने लोकतंत्र की विरासत का दावा करता है, तब देश के भीतर एक खतरनाक प्रवृत्ति लगातार गहराती जा रही है, केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग की। विशेष रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई, लोकतंत्र की आत्मा को निरंतर घायल कर रही है!
हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। यह न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि स्पष्ट रूप से यह केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता का भी प्रतीक है।
जिस परिवार ने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया, जिनके अपने बलिदान हुए, उस गांधी-नेहरू परिवार को केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार बार-बार अपमानित करने का असफल प्रयास कर रही है। 2014 से लगातार यह देखा जा रहा है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी एजेंसियों का मनमाना उपयोग किया जा रहा है! इससे यह स्पष्ट है कि यह एक राजनीतिक हथियार के रूप में एजेंसियों को प्रयोग करने की रणनीति है।
*हम महामहिम से निम्नलिखित मांग करते हैं -*
–आप भारत के संविधान के संरक्षक हैं, कृपया इस गंभीर प्रकरण में स्वतः संज्ञान लें और केंद्र सरकार से जवाब तलब करें कि बिना किसी मूल शिकायत के किस आधार पर वर्षों पुराने प्रकरण को पुनः खोलकर विपक्ष के शीर्ष नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है?
-राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की आड़ में लोकतंत्र को कुचलने की साजिश को रोका जाए। देश की संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बचाने हेतु भी आप तत्काल हस्तक्षेप करें।
-इस प्रकार की कार्रवाइयों पर तत्काल निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायिक जांच की व्यवस्था हो, जिससे देश की जनता के बीच एजेंसियों की निष्पक्षता और लोकतंत्र की साख बची रह सके।
यह ज्ञापन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश भर की सभी जिला, तहसील और संभागीय कांग्रेस इकाइयों द्वारा संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जा रहा है, ताकि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक जनता और जनप्रतिनिधियों की असहमति दर्ज हो सके ।