महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ मई ;अभी तक ; आपरेशन सिंदूर के बाद आल पार्टी डेलिगेशन विदेश भेजा गया यह कोई नई परंपरा नहीं हे। पहले भी विपक्ष के नेताओं को नेहरूजी, इंदिराजी ने भी भेजा था,स्वयं जय प्रकाश नारायण को भेजा था।
उक्त बात पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह ने कही। वे आज प्रात कांग्रेस के मंदसौर के विधायक श्री विपिन जैन द्वारा चलाए जा रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान में भाग लेने के बाद श्री पशुपतिनाथ महादेव के दर्शन वी पूजा अर्चना था कोई 5 मिनिट का ध्यान करने के बाद मंडी परिसर के बाहर कुछ पत्रकारों से प्रश्नों के उत्तर में बोल रहे थे। उन्होंने आपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में भेजे गए आल पार्टी डेलिगेशन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर आगे कहा कि उचित होता इस मामले में पहले सदन में चर्चा कराई जाती।इसके बाद आल पार्टी डेलिगेशन भेजते। पूछने पर उन्होंने कहा बिहार चुनाव के समय भी इंडिया गठबन्धन जारी रहेगा।
मध्यप्रदेश में बीजेपी के मंत्रियों को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों के दिमाग में मानसिकता में मोदीजी को भारत से भी बड़ा व्यक्ति का स्वरूप दे दिया हे। जो मानसिकता दिमाग में बैठ गई हे उस मानसिकता से ग्रस्त हे वो चाहे जगदीश देवड़ा हो ,विजय शाह हो या अन्य भी ये पूरा श्रेय दिया हे। श्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि यह श्रेय सेना को मिलना चाहिए। सेना की बहादुरी को मिलना चाहिए ।
कांग्रेस के विधायक के नेतृत्व में चल रहे शिवना शुद्धिकरण में प्रात श्रमदान करने का बाद पत्रकारों से चर्चा कहा कि सरकार द्वारा इसके शुद्धिकरण के लिए जो राशि खर्च की जा रही हे वह विधायक श्री विपिन जेन के जिम्मे करना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने विस्तार से घटना पर प्रकाश डाला और कहा कि मार्च की जो घटना बता रहे हे वो तो इतने दिन तक क्या होता रहा। उन्होंने प्रश्न किया कि इसमें जीतू पटवारी के दोनों भाई कहा से शामिल हो गए। ये शिकायत जीतू पटवारी के परिवार को परेशान करने के लिए की गई हे। हम इसकी घोर निंदा करते हे।