महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० अप्रैल ;अभी तक ; जय माता दी ग्रुप एवं मॉर्निंग ग्रुप द्वारा श्री प्रहलाद काबरा, श्री मिलिंद जिल्हेवार एवं श्री राजेंद्र चाष्टा परिवार को विराट बाजपेय सोम यज्ञ में समर्पण भाव से सेवाएं देने पर बहुमान किया गया।
ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि श्री विराट वाजपेई महासोम यज्ञ में जय माता दी ग्रुप के वरिष्ठ सेवादार श्री प्रहलाद काबरा के अध्यक्षीय दायित्व के साथ सोमयज्ञ ने विराट ऊंचाई मंदसौर की पावन धरा पर छुई है। ग्रुप के सदाबहार व्यक्तित्व के धनी श्री मिलिन्द जिल्हेवार द्वारा भी नित्य अपनी सम्पूर्ण सेवाएं सोम यज्ञ में दी गई है, साथ ही ग्रुप के राजेंद्र चाष्टा के संपूर्ण परिवार द्वारा भी नित्य संपूर्ण समर्पण भाव से अपनी सेवाएं दी गई हैं। उनकी इन उत्कृष्ट सेवाओं को शब्दों में पिरोना अत्यंत कठिन है।
जय माता दी ग्रुप के सेवादारों और मॉर्निंग ग्रुप के सदस्यों की मन की इच्छा के अनुरूप श्री बालाजी मंदिर गोल चौराहा पर सोम यज्ञ में अपनी विशिष्ट सेवाएं देने के लिये ग्रुप के सदस्यों द्वारा आप तीनो का सम्मान सादे एवं गरिमामय माहौल में श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर किया गया ।
इस अवसर पर श्री मदनलाल सिसोदिया, श्री नंदकिशोर सोमानी, श्री हरीश अग्रवाल ,श्री रामेश्वर गर्ग, श्री रमेश काबरा, श्री जगदीश काबरा, श्री कुशल डोसी, श्री सत्यनारायण छापरवाल, श्री सुरेश पाटीदार, श्री मनीष गुप्ता श्री रमेश खत्री, श्री जितेंद्र कोठारी, श्री मुकेश कासट, श्री मुकेश जैन, श्री आशीष पालीवाल, श्री जैनु भाई ,श्री मुकेश गर्ग, श्री संदीप सेठिया, श्री जयप्रकाश गर्ग, श्री जितेंद्र गुप्ता, श्री अशोक चपरोत, श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री भूपेंद्र शर्मा एवं श्री महेश काबरा तथा कई अन्य सेवादार उपस्थित थे, आप सभी ने ईश्वर से आप तीनों हेतु प्रार्थना की की आप इसी प्रकार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे। उक्त जानकारी जय माता दी ग्रुप के वरिष्ठ सेवादार श्री रमेश काबरा द्वारा दी गई।