More
    Homeप्रदेशविवाह के छः माह बाद नवविवाहिता की फांसी पर लटने से संदिग्ध...

    विवाह के छः माह बाद नवविवाहिता की फांसी पर लटने से संदिग्ध मौत, मायके पक्ष का आरोप हत्या कर फांसी पर लटकाया

    एस पी वर्मा
    सिंगरौली ३ फरवरी ;अभी तक ;  कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगढ़ मे सोमवार की प्रातः लगभग आठ बजे नव विवाहिता की साड़ी के फंदे से पंखे मे लटक कर संदिग्ध मौत हो गयी. मायके पक्ष वालों ने दहेज़ के रूप मे दो लाख व दामाद के मन पसंद की गाड़ी व अन्य सामग्री नही देने की वजह से उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है. मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष वालों पर दहेज़ प्रताड़ना व हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है.
       जानकरी के अनुसार मृतिका आशा विश्वकर्मा पुत्री राम नरेश विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी की 2024 के जुलाई माह मे हिन्दू रित रिवाज से ग्राम नौगढ़ निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र रामरूप उम्र 25 वर्ष के साथ विवाह हुआ था.जिसकी आज घर मे संदिग्ध परिस्थिति मे फांसी पर लटकते शव मिलने से कई सवाल खड़ा कर दिया. घटना की जानकारी मे नव विवाहिता के पति ने बताया कि घटना समय के दौरान वह अपने भतीजे को संत जोसफ स्कूल वैढ़न छोड़ने आया था और पिता जी दूध बिक्री करने जयंत गये थे कि इसी बीच आशा साड़ी के फंदे से पंखे पर लटक गयी थी. घर मे मौजूद उसकी माँ और भाभी घर के ग्राउंड फ्लोर मे थे जबकि आशा पहले मंजिल के कमरे मे फांसी लगाई. मृतिका के पति सुरेंद्र के अनुसार वह जब घर पहुंचा तो देखा की उसकी पत्नी फांसी पर लटकी है और दरवाजा खुला है. उस समय उसकी थोड़ी बहुत सांस चल रही थी सो आनन फानन मे ट्रामा सेंटर ले आये जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
    *दहेज़ के लिए हत्या कर फांसी पर लटकाया-मायका*
                                बेटी की मौत की खबर पर ट्रामा सेंटर पहुंचे मायके पक्ष वालों ने सीधे आरोप लगाया की उनकी बेटी बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा रही है और काफ़ी समझदार थी वो आत्महत्या जैसा धृणित कदम नही उठा सकती. ट्रामा सेंटर मे चिल्लाकर मृतिका की माँ ने कहाँ कि ससुराल वालों द्वारा 2लाख रुपए नगद, मन पसंद बाईक व वाशिंग मशीन की मांग की जा रही थी, बेटी के बताने के बाद हम सब उसकी व्यवस्था मे लगे भी थे लेकिन उससे पहले दहेज़ के लोभीयो ने बिटिया को प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया और अब उसे आत्महत्या का रूप दे रहे हैँ. मायको वालों ने आरोप मे बताया कि उनकी बेटी के पीठ व गले मे चोट का निशान है, यदि उसने अपने से आत्महत्या की है तो चोट के निशान कहाँ से आया.
    *ए एसपी के आश्वासन के बाद शव को किया सुपुर्द*
                                        जानकारी के अनुसार मायके पक्ष वाले पोस्ट मार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौपे जा रहे शव के पंचनामा पर हस्ताक्षर करने से यह कह कर मना कर दिया कि जब तक उन्हें किसी सक्षम पुलिस अधिकारी द्वारा कार्यवाही का आश्वासन नही दिया जाता है तब तक वह हस्ताक्षर नही करेंगे. मायके पक्ष वालों कि मांग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा उनसे मिले और उनका आवेदन लेकर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया.