महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ फरवरी ;अभी तक ; वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स में आईसीएआई का वार्षिक समारोह यशोभूमि, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। यह विश्व का सबसे बड़ा अकाउंटेंट्स का प्रोफशनल कॉनक्लेव था। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 7,000 से अधिक भारतीय प्रतिनिधियों, 400 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में मंदसौर जिले के प्रतिनिधित्व करते हुए मंदसौर सीए शाखा के चैयरमेन सीए दिनेश जैन, सचिव सीए विकास भंडारी, कोषाध्यक्ष सीए नयन जैन, मैनेजिंग कमेटी के सीए अर्पित नागदा, सीए विनय अग्रवाल, सीए अंकित श्रीमाल ने सहभागिता की।

सीए शाखा मंदसौर के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने बताया कि इस अभूतपूर्व आयोजन में अमेरिका, कनाडा, फिलीपींस, मिडल ईस्ट, दुबई, ओमान, आबुधाबी, सिंगापुर, हांगकांग सहित 45 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस कॉन्क्लेव ने इतिहास रच दिया तथा आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रणजीत अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों के अथक प्रयास से आयोजित यह आयोजन युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत बनेगा।