महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ मार्च ;अभी तक ; मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मंदसौर जिला मंदसौर जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के निर्देशन में संयुक्त नवापुर संस्थाओं ने विश्व जल संरक्षण दिवस पर श्रमदान किया नयापुरा रोड बालाजी की बावड़ी पर सफाई कर श्रमदान किया इसके पश्चात तेलिया तालाब पर स्वच्छता कार्यक्रम कर आसपास की पॉलिथीन और अन्य कचरा की सफाई की इसके पश्चात मैनपुरीया तालाब पर श्रमदान किया एवं जल बचाओ, जल ही जीवन है, तालाब को स्वच्छ रखना उसे कचरा मुक्त रखना गांव वालों को जल संरक्षण की जानकारी दी।
कार्यक्रम नवांकुर प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से दिनेश सोलंकी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाज खेड़ी से मंजू भावसार परेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नोगावा से रतन लाल चौहान मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम छात्र दुर्गेश चंदेल और कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।