महावीर अग्रवाल
मंदसौर 22 मई ;अभी तक ; 05 जून को प्रति वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष इस अवसर पर 22 मई, 2025 से 05 जून, 2025 तक विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है ।
इस अवसर पर मंडल कार्यालय रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण प्रतिज्ञा को पढ़कर हस्ताक्षर किया गया। मंडल कार्यालय रतलाम परिसर में पर्यावरण संरक्षण प्रतिज्ञा का पाठ करने के साथ ही सेल्फी पाईंट भी बनाया गया था।
इस अवसर पर रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़, डॉ. अम्बेडकर नगर, नीमच, नागदा, लोको केयर सेंटर रतलाम सहित अन्य कार्यशालाओं, रेलवे चिकित्सालयों, चिकित्सा यूनिटों में भी विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर रैली, जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। मंडल कार्यालय रतलाम सहित मंडल केअन्य स्टेशनों पर भी सेल्फी पाईंट लगाये गये हैं।
इस 15 दिवसीय पखवाड़ा में प्रति दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा।