More
    Homeप्रदेशविस्तारित परिसर मॉड्यूलर ओटी एवं फिजियोथेरेपी सेंटर का लोकार्पण जैन संत व...

    विस्तारित परिसर मॉड्यूलर ओटी एवं फिजियोथेरेपी सेंटर का लोकार्पण जैन संत व साध्वी वृन्द की निश्रा में हुआ संपन्न

    महावीर अग्रवाल 

     मन्दसौर। २  अप्रैल ;अभीतक ;   श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय में तपस्वीराज पूज्य गुरुदेव श्री लाभचंद्र जी म.सा. के जन्म शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ व उप प्रवर्तक श्री अरुणमुनि जी म.सा. के 51वे स्वर्ण दीक्षा महोत्सव के अवसर पर नव विस्तारित परिसर व मॉड्यूलर ओटी एवं फिजियोथेरेपी सेंटर का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया ।
    समारोह में पूज्य प्रवर्तक श्री विजयमुनि जी म.सा., सेवाभावी सुरेशमुनि जी म.सा., उप प्रवर्तक श्री चंद्रेशमुनि जी म.सा., सेवाभावी श्री जिनेंद्रमुनि जी म.सा., एवं पूज्य साध्वी वृंद महासाध्वी श्री मंगलप्रभाश्रीजी म.सा., कार्यकुशल साध्वी डॉ. श्री मधुस्मिताजी म.सा., तपस्विनी साध्वी श्री हर्षिताजी म.सा. व निर्भीक वक्ता श्री दिव्यांशीश्रीजी म.सा. ने सानिध्य प्रदान किया
    समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री सुधीर गुप्ता उपस्थित हुए, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर तथा विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने शिरकत की ।
    समारोह में पूज्य प्रवर्तक श्री विजयमुनिजी म.सा., उपप्रवर्तक श्री अरुणमुनि जी म.सा., उप प्रवर्तक चंद्रेशमुनि जी म.सा., साध्वी उप प्रवर्तनी श्री मंगलप्रभाजी व श्री दिव्यांशीश्रीजी म.सा. के प्रवचन हुए।
    अतिथियों ने अपने उद्बोधन में श्री लाभमुनि जन सेवा ट्रस्ट द्वारा निस्वार्थ रूप से किए जा रहे चिकित्सालय के सेवा कार्यों की सराहना की। मंचासीन अतिथियों एवं इस अवसर पर कोलकाता, मुंबई, गुड़गांव, भावनगर, आदि कई शहरों से उपस्थित हुए भक्तगण सर्वश्री विवेकभाई मडिया, संजय डांगी,विनोद भायाणी, कोमल सिंह दुग्गड, कांतिलाल कटारिया, किशनलाल मांडोत, समीर जैन. अजय कुमार जैन, प्रमोद कुमार घेवरचंद कोठारी, नरेश भाई संघराजका, अनिल भाई पंचमिया, अतुल भाई दोशी, दिलीप कुमार लोढा, जयकुमार बड़जात्या, वीरेंद्रसिंह धाकड़, महेंद्र बोथरा, अनिल चोरडिया, श्रीमती अर्चना बहन (अमेरीका), डॉ. दृष्टि जैन, श्रीमती अल्पना डांगी, कल्पना बेन बाखड़ा, सरोज बेन वोरा, ज्योतिबेन दोशी, प्रतिमा बेन दोशी, सुश्री आभा गांधी, मंगेश भाचावत एडवोकेट, डॉ अशोक सोलंकी,डॉ. मितेश जैन का शाल, माला वह स्मृतिचिन्ह भेंट कर श्री लाभमुनि जन सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष एस.एम. जैन, उपाध्यक्ष श्री नीतिश जैन, सचिव विजय खटोड़, संयुक्त सचिव राजेश सिंघवी, प्रदीप कीमती, नरेंद्र मेहता, अनिल तलेरा,सी.ए. दिनेश जैन, नरेंद्र पामेचा, रमेश पोरवाल, सुरेंद्र उकावत, विनोद मेहता, पंकज मुरडिया, अशोक उकावत, शशि मारू, शालु दुग्गड़, शानू दुग्गड, संगीता संचेती, अनीता खटोड़, विनीता कीमती, विनीता सिंघवी, वीणा नाहटा, निशा मुरडिया, कल्पना सिंघवी, नीता जैन, अमितामुरडिया, पायल दुग्गड, राखी नाहर, रेखा मेहता, उषा पामेचा,आदि ने किया ।
    समारोह को श्री वीरेंद्रसिंह धाकड़ (इंदौर), श्री महेंद्र बोथरा (रतलाम), आभा गांधी (महामंत्री अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच) व श्रीमती शशि नरेंद्र मारू ने भी संबोधित किया तथा जैन दिवाकर बहू मंडल मंदसौर द्वारा नाटिका प्रस्तुत की गई ।
    अतिथियों एवं ट्रस्टीगणों ने म.सा. की निश्रा में फीता खोलकर नव विस्तारित भवन, मॉड्यूलर ओटी व फिजियोथेरेपी सेंटर का लोकार्पण कर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
    51वे स्वर्ण दीक्षा महोत्सव के शुभ अवसर पर जैन दिवाकरीय गुरु भगवंतो की ओर से प्रवर्तक श्री विजयमुनि जी म.सा. आदि ठाणा एवं उप प्रवर्तनी श्री मंगलप्रभा जी म.सा. की ओर से भी आदर की चादर समर्पित की गई।
    इस मंगल प्रसंग पर अनेक संस्थाओं व श्रीसंघो ने अरुणमुनि जी म.सा. को आदर की चादर समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
    इस अवसर पर गौतम प्रसादी के लाभार्थी परिवार श्री आनंदीलाल,कोमलसिंह, अनिलकुमार, सुनील कुमार दुग्गड परिवार का बहुमान किया गया द्य साथ ही प्रभावना लाभार्थी परिवार श्रीमती मीनाक्षी संजय सुपुत्र युवान भायाणी, कोलकाता की अनुमोदना की गई।
    लाभमुनि चिकित्सालय के माध्यम से विभिन्न शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित करवाने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को भी समारोह में स्मृति चिन्हभेंट कर सम्मानित किया गया। श्री सुरेश परवाल, श्री अश्विन बैरागी द्वारा सभी को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह दिए गए ।
    कार्यक्रम के प्रारंभ में साध्वी श्री दिव्यांशीश्रीजी म.सा. ने नवकार मंत्र जाप कराए, विजयमुनि जी म.सा. ने मंगलाचरण किया, उपस्थित अतिथिगण एवं ट्रस्टीगणों ने ध्वजारोहण किया, स्वागत गीत श्रीमती इंद्रारांका व पुष्पा रांका ने प्रस्तुत किया,मिनल दोशी ने स्तवन गाया, स्वागत उद्बोधन ट्रस्ट अध्यक्ष श्री एस.एम. जैन ने देते हुए चिकित्सालय में नेत्र रोग निवारण के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी द्य सचिवश्री विजय खटोड ने चिकित्सालय में अब तक हुए ऑपरेशन व नेत्र रोगियो के जांच संबंधी जानकारी के साथ उप प्रवर्तक पूज्यश्री अरुणमुनि जी म.सा. के जीवन चरित्र संबंधी जानकारी प्रदान की।
    इस अवसर पर कई महानुभावों द्वारा श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के लिए दान राशि की घोषणाएं की गई ।
    कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंदा भरत कोठारी ने किया, आभार ट्रस्ट के संयुक्त सचिव श्री राजेश सिंघवी ने व्यक्त किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img