छिंदवाड़ा २२ अप्रैल ;अभी तक ; शहर के देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि शहर के ओसियन थाई स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान दो युवतियां असम और मणिपुर की रहने वाली पाई गईं। वहीं, स्पा सेंटर का संचालक और मैनेजर जयपुर निवासी हैं। इसके अलावा, सिवनी जिले के दो युवक जो ग्राहक के रूप में वहां मौजूद थे,उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। मामले में आगे की जांच जारी है। संचालक रामगोपाल पिता विजय कुमार मैना उम्र (39) प्रतापनगर जयपुर निवासी है
शहर के एक स्पा सेंटर में आज शाम पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें 2 महिलाएं शामिल
छिंदवाड़ा से महेश चांडक
पुलिस ने मौके से सभी को हिरासत में लिया और स्पा सेंटर को तत्काल सील कर दिया है आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है इस मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर आगे और गिरफ्तारियाँ भी संभव हैं जरूरत पड़ने पर आगे और गिरफ्तारियाँ भी संभव हैं