महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ अप्रैल ;अभी तक ; शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आंनद के मार्गदर्शन में करीब 15 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस की एएसआई कांता भाभर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा 10 नंबर नाका मंदसौर के पास से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 14 क्विंटल 82 किलोग्राम जो चाक पावडर की आड मे छुपा कर ले जाया जा रहा था को जप्त किया गया। अवैध मादक पदार्थ की किमत 59 लाख 28 हजार रुपये बताई गई हे। इसके अतिरिक्त प्रकरण में एक ट्रक क्रमांक एचपी 17 एफ 7086 किमती 30 लाख रुपये व अन्य कच्चा माल चाक पावडर के कट्टे 300 नग किमती 60 हजार रुपये को भी जप्त किया गया है। प्रकरण में दो तस्कर जिनके नाम क्रमशः 01 सुशील सिह पिता बख्तावर सिह उम्र 42 साल जाति मेहता निवासी कोटा साहीब, थाना कोटा साहीब जिला सिरमोर हिमाचल प्रदेश, व 02 मो. ईमरान पिता यामीन उम्र 28 साल निवासी जगतपुर थाना माझरा जिला सिरमोर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मे अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि कुल जप्त मश्रुकाअवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 14 क्विंटल 82 किलोग्राम किमत 59,28,000
एक ट्रक क्रमांक एचपी 17 एफ 7086
किमती 30 लाख, अन्य कच्चा माल चाक पावडर के कट्टे 300 नग किमती 60,000 व एक मोबाईल 30 हजार रुपये का जप्त किया गया।
कुल किमत जप्त मश्रुका- 90,18,000 रुपये।