More
    Homeप्रदेशशहर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त...

    शहर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ;एस पी

    मयंक शर्मा

    खंडवा २२ मार्च ;अभी तक ;  बुरहानपुर पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से जब गहन जांच की, तो पता चला कि नाबालिग युवक के नाम से फेक आईडी बनाई गई थी।एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, शहर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिन लोगों ने भीड़ बनाकर मारपीट की और अशांति फैलाने की कोशिश की, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

    उन्होने बताया कि सोशल मीडिया पर फैली एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद मंगलवार  को उत्पन्न तनाव की  घटना में पहले आरोपी बनाए गए नाबालिग युवक को अब पीड़ित घोषित किया गया है, जबकि उसकी फेक आईडी बनाकर शहर की शांति भंग करने वाले हैदराबाद निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, नाबालिग युवक के साथ मारपीट करने के मामले में चार नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों के
    खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अब आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है।

    उन्होने कह कि  दोनों युवकों के बीच पहले से कोई पुराना विवाद था, जिसके कारण बदला लेने की नीयत से आरोपी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई। इसके बाद उसने हैदराबाद में अपनी बहन के घर से लॉगिन कर आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट कीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img