महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ अप्रैल ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर को सत्र का 18वाँ नेत्रदान स्व. शांतिबाई सोनी पति मानकलाल सोनी (दीवान) के मरणोपरांत प्राप्त हुआ है। इस नेत्र उत्सर्जन की प्रक्रिया प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. किशोर शर्मा द्वारा सम्पन्न की गई, जो नेत्रदान क्षेत्र में अपने अनुभव और समर्पण के लिए जाने जाते हैं।
क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने बताया कि लायंस क्लब मंदसौर द्वारा नेत्रदान जैसे पुण्य कार्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। स्व. शांति बाई सोनी का यह नेत्रदान दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई रोशनी प्रदान करेगा, जो उनके जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक बनेगा।
इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर के अध्यक्ष श्री जितेंद्र पोरवाल और उपाध्यक्ष श्री रत्नेश कुदार उपस्थित रहे। नेत्रदान की इस प्रक्रिया में समाजसेवी श्री सुनील बंसल, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन विकास भंडारी, और लायन विकास अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परिजनों को इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
लायंस क्लब मंदसौर ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे नेत्रदान जैसे महान कार्यों में आगे आएं और दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाने में योगदान दें।