मोहम्मद सईद
शहडोल, 16 अप्रैल अभीतक। यहां के नन्हे फुटबॉल खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना लोहा बनवाया है। अब यहां के चार खिलाड़ियों का चयन शालेय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु के लिए हुआ है। जिन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है उनमें कुमारी दिव्या बैगा, प्रीतम कुमार, भास्कर चौहान और यशवर्धन भंडारी हैं।
सहायक संचालक खेल व (एन आई एस)फुटबॉल कोच रईस अहमद ने इस संबंध में बताया कि शालेय राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग बालक व बालिका का आयोजन कोल्हापुर(महाराष्ट्र) में 25 से 29 अप्रैल तक होगा। उन्होंने बताया कि इसका प्री नेशनल कोचिंग कैंप 18 से 22 अप्रैल तक सतना में आयोजित है। सहायक संचालक खेल व (एन आई एस)फुटबॉल कोच श्री अहमद ने यह भी बताया कि

राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी
प्रीतम कुमार पिता विजय कुमार कक्षा 8 दक्षिण पूर्व मध्य मिश्रित हाई स्कूल रेलवे शहडोल, भास्कर चौहान पिता महोदवे राज कक्षा 8 महर्षि विद्या मंदिर स्कूल शहडोल, यशवर्धन भंडारी पिता कमलेश कक्षा 7 गुड शेफर्ड कन्वेंट स्कूल शहडोल के छात्र हैं। इन खिलाड़ियों के कोच इंद्रजीत हैं जो (एनआईएस) फुटबॉल कोच रईस अहमद के शिष्य हैं।
इसी तरह कुमारी दिव्या बैगा पिता लालमन बैगा कक्षा 8 शासकीय मिडिल स्कूल धनगांव की छात्रा है जिन्हें रिलायंस फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खिलाड़ी दिव्या के कोच राजू बैगा हैं।
चयनित खिलाड़ियों को बुधवार को कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, कलेक्टर शहडोल डॉ केदार सिंह, कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन और प्रभारी कलेक्टर अनूपपुर तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कमिश्नर कार्यालय शहडोल में खेल सामग्री देकर सम्मानित किया।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षक शहडोल संभाग उमेश कुमार धुर्वे, सहायक संचालक खेल (एनआईएस) फुटबॉल कोच रईस अहमद, रिलायंस फाउंडेशन शहडोल राजीव श्रीवास्तव (सीआरएस) हेड, महर्षि स्कूल की प्राचार्य भावना तिवारी, पीटीआई ऋतुपाल, नमिता त्रिपाठी, रेलवे स्कूल शहडोल की प्राचार्य प्रभा कुशवाहा, पीटीआई रहीम खान, गुड शेफर्ड कन्वेंट स्कूल के पीटीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव, शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनगांव के प्रधान अध्यापक अंशुमान शुक्ला, खेल युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय सोंधिया, दयानंद सोंधिया, फुटबॉल कोच अनिल सिंह, लक्ष्मी सहीस, सीताराम सहिस, इंद्रजीत और राजू बैगा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शालेय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु के लिए चयनित इन खिलाड़यों को बधाई दी है।