महावीर अग्रवाल
मदसौर 27 मई ;अभी तक ; शासकीय आईटीआई प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि शासकीय आईटीआई नयाखेड़ा मंदसौर, गरोठ, शामगढ़, मल्हारगढ़, भानपुरा एवं सीतामऊ में इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मोटर मेकेनिक, वेल्डर, कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल, हिंदी स्टेनो, सोलर टेक्नीशियन ट्रेड में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 1 मई 25 से प्रारंभ हो चुके है।
आवेदन हेतु https://mpiticounseling.co.in/ पर विजिट करे। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई नयाखेड़ा मंदसौर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिए निर्धारित योग्यता 10 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।