महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जून ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर शासकीय विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों एवं मंदसौर नगर के खास व आम नागरिकों ने शिवना तट पर पहुंचकर श्रमदान किया। 36वें दिन श्रमदान कर शिवना नदी से 7 ट्राली जलकुंभी साफ की गई ।
विधायक विपिन जैन ने कहा कि नदी, तालाब, कुएं हमारी धरोहर है । इनको साफ-स्वच्छ रखना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। अगर हमारे जल स्रोत साफ रहेंगे तो पर्यावरण संरक्षित रहेगा । शिवना शुद्धिकरण अभियान में नागरिकों सहभागिता कर पर्यावरण दिवस पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है ।
5 जून को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, उद्यानिकी विभाग से कैलाशसिंह सौलंकी, अशोक कुमार मोर्य, जगदीश घोड़ावल, मनीष राठौर, अविनाश पाराशर, दिनेश, प्रधानमंत्री सड़क योजना से दिलीपसिंह वास्केल, पद्मसिंह किराड़, राधेश्याम पगोर, जितेन्द्र रावल, ज्ञानसिंह दायमा, राजेन्द्र चौहान, हरिश कटलाना, वैभव हंसवार, अमनसिंह नाहर, राजपूत महापंचायत मंदसौर से अरविन्दसिंह खोड़ाना, महेन्द्रसिंह, भारतसिंह पंवार, विक्रम बना, घनश्यामसिंह चौहान, समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय, महेश दुबे, अभिषेक तिवारी, रमेश सोनी, हेमराज खाबिया, भुवनेश माली, नमन पालीवाल, विजय आनन्द, उमेशसिंह बेस, राकेश जैन पिंटू, महिला नेत्री वर्षा दोसरिया, मीना चौहान, आयुषी पंवार, कांग्रेसजन अनिल शर्मा, विकास दशोरा, तरूण खीची, राजनारायण लाड़, मूलचंद पाटीदार, दिलीप देवड़ा, संजय नाहर, साबिर इलेक्ट्रीशियन, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, रमेश सिंगार, मनोहर नाहटा, सादिक गौरी, अजय सोनी, शिवशंकर सौलंकी, डॉ. सोहनलाल धाकड़, अकरम खान, राजेश चौधरी, नितनेश बसेर, अजय सोनी, गणपत कुमावत, कैलाश कुमावत, राकेश सेन,अशोक राव, दीपक बैरागी राकोदा, मोहनपुरी गोस्वामी, ऋषिराज लाड़, गोपाल बंजारा, आमिन खान, मुकेश पाटीदार, राजा भाई, अहद अली सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।