दीपक शर्मा
पन्ना १७ जून ;अभी तक ; पन्ना जिले के शाहनगर मे सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई जिसमे पन्ना जिलाध्यक्ष के लिए रायसुमारी की गयी। इस बैठक मे पवई बिधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता ओर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल तिवारी ने अपनी ही पार्टी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर पीसीसी गठन को लेकर जमकर निशाना साधा ओर कहा जो पार्टी के सीनियर विधायक है उनको पिसीसी मे सचिव बनाया गया हे वहीं जो बार्ड मेंबर का चुनाव हारे लोग हे उनको पीसीसी का महामंत्री बनाया गया।यह पार्टी के लिए बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।

दर्शल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पन्ना जिला में संगठन सृजन अभियान के – अंतर्गत पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त अमित सुभाषराव जनक, विधायक रिशोड मालेगांव विधानसभा, एनपी प्रजापति पूर्व विधानसभा स्पीकर, सईद अहमद पूर्व मंत्री एवं राजभान सिंह सहित भूपेंद्र राहुल ने उपस्थित कांग्रेसी नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा करने से पूर्व संगठन को मजबूत करने और नए जिलाध्यक्ष का चुनाव करने रायशुमारी की गई ओर ओर खुले मंच पर अपने उदगार व्यक्त करने का मौका दिया गया था।जिस पर उपस्थित कांग्रेसी नेताओं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन सृजन अभियान मे जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर अपने अपने सुझाव रखे।
बता दे कि पन्ना जिले में तीन दिवसीय संगठनात्मक मंथन चल रहा है। जिसमें 16 जून को पवई विधानसभा के शाहनगर ब्लॉक की ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे नए जिलाध्यक्ष की खोज को लेकर रायशुमारी की गई। सूत्रो की मानें तो डीसीसी जिलाध्यक्ष की दौड़ मे आंनद शुक्ला, शिवजीत सिंह उर्फ़ भैया राजा, विक्की राजा, रेहान मोहम्मद, राजबहादुर पटेल, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, सौरभ सिंह, अनीस खान, रेहान खान,मारतेंद्र सिंह बुंदेला, जयराम यादव का भी नाम अभी निकलकर सामने आ रहा है। हालांकि दावेदारों मे सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।