More
    Homeप्रदेशशिक्षक कांग्रेस ने शिवना शुद्धिकरण अभियान में लिया भाग

    शिक्षक कांग्रेस ने शिवना शुद्धिकरण अभियान में लिया भाग

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर २९ मई ;अभी तक ;    विधानसभा मंदसौर के युवा विधायक जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन के नेतृत्व में मंदसौर की जीवनदायिनी अधिष्ठात्री देवी मां शिवना शुद्धिकरण का जो पावन पवित्र बीड़ा उठाया और शिवना शुद्धिकरण का जो संकल्प लिया उसे पूरा करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी श्रमदान कर इस पावन पवित्र यज्ञ में आहुति दी।
    विधानसभा निर्वाचन के समय विधायक विपिन जैन क्षेत्र के मतदाताओं से आवाहन किया था कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो मां शिवना के शुद्धिकरण का अभियान चलाएंगे ।
    विपिन जैन को मां शिवना के आशीर्वाद से विजय प्राप्त हुई और उन्होंने मां सेवा के शुद्धिकरण को लेकर भागीरथी प्रयास किया जो अनवरत जारी है। लगभग एक माह में 80% शिवना का शुद्धिकरण किया जा चुका है ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, कर्मचारी संगठनों ने भी इसमें भाग लिया।
    मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के पदाधिकारी की समय-समय पर इस सेतुबंध रामेश्वर जैसे पवित्र यज्ञ में तिनके का श्रमदान कर रहे आज दिग्विजय सिंह एवं विधायक जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन के नेतृत्व में शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी कांग्रेस महंत एनडी वैष्णव प्रधान संपादक भोपाल, पंडित सुरेश शर्मा जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी महामंत्री एवं शिक्षक कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी की समय-समय पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img