More
    Homeप्रदेशशिक्षा शेरनी का दूध हे जो पियेगा वो दहाड़ेंगा... श्री सोलंकी  

    शिक्षा शेरनी का दूध हे जो पियेगा वो दहाड़ेंगा… श्री सोलंकी  

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर १४ अप्रैल ;अभी तक ;   अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का 134 वा जन्मोउत्सव शहर के अंबेडकर चौराहे पर अजाक्स के बैनर तले मनाई गई, आमसभा  को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू  सोलंकी ने कहा की बाबा साहब ने सबसे बड़ा हाथियार वोट डालने का दिया तथा, शिक्षा का अधिकार दिया , शिक्षा से समझ आई, इससे अपने ओर पराए की पहचान की जाना आवश्यक हे, बच्चों को अच्छी व नैतिक शिक्षा दे, साथ ही मोबाइल के दुरुपयोग से बच्चों को बचाएं, तथा अपने लक्ष्य से न भटकने दे, ताकि अपने भविष्य बर्बाद न कर पाए, और अपने लक्ष्य को हासिल करे।
                                        नशे से दूर रहे , उसे समाज तथा परिवार बर्बाद होता हे, नशे से समाज पीछे जाता हे, नशे से दूर रहोगे तो आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, अन्धविश्वास से दूर रहे, बाबा साहब ने ये रास्ता कभी नहीं बताया, तार्किक बने तार्किक बनेंगे तो हमारा समाज आगे जायेगा व मजबूत होगा, हमारा समाज योग्य हे लेकिन मौका नहीं मिलता, कई  क्षेत्रों में शोषण होता हे प्रतिभा को दबा दिया जाता हे,अत्याचार,जुल्म नहीं सहे, अपने अधिकारों को पहचाने, समाज अगर एकजुट रहेगा तो अत्याचार भी नहीं होगे,  समाज का परिदृश्य बदलने के लिए आर्थिक उन्नति आवश्यक हे,आर्थिक उन्नति से समाज में कई बदलाव आयेगे, समाज व्यापार से भी जुड़े महिलाओं को हर क्षेत्र में प्राथमिकता दे,, समाज में नेता व लीडर होना आवश्यक हे, बाबा साहब ने जो मतदान का अधिकार दिया उसे लोकसभा व विधानसभा में अपने समाज के लोगों को भेजने की आवश्यकता हे, व बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता हे..।
                                         कार्यक्रम में बहुजन विचारधारा पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण, खेल में विशिष्ट स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ,,10 वी, 12 वी,ग्रेजुएट 75% से अधिक प्राप्तांक,एम. बी.बी.एस. मेडिकल कालेज मे चयनित,विद्यार्थियों ,नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियो, व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले, तथा नवनियुक्त कर्मचारी अधिकारियों का सम्मान, अजाक्स के सेवानिवृत, व वर्तमान पदाधिकारियों का सम्मान शील्ड व बाबा साहब की तस्वीर देकर किया गया।
     इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुश्री टेरेसा मिंज, (जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर)
    पृथ्वीराज परमार, ओपी वर्मा,रामलाल लोदवार ,के सी सोलंकी, के.आर.सूर्यवंशी, जेपी अहिरवार, जे.एल.मंडलोई, राजू लाल कटारा, (आकाश जिला अध्यक्ष) संदीप सोंगरा, प्रकाश बनोडा, विजेंद्र देवड़ा (क्रीड़ा अधिकारी), गणपत तेनिवार, हीरालाल मालवीय,(मंडी सचिव) राधेश्याम गौरवी, पीसी चौहान, आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रहलाद सूर्यवंशी(जिला अध्यक्ष अजाक्स) मंदसौर ने की, संचालन मनोज कुमार धानिया , ने व आभार रामनिवास सूर्यवंशी(पटवारी) ने माना।
    पूर्व संध्या पर विशाल वाहन रेली का आयोजन हुआ
    बाबा साहब की जन्म जयंती की पूर्व संध्या  पर सायं 4 बजे अजाक्स के बेनर तले समस्त सामाजिक संगठनो के सहयोग से विशाल वाहन रेली निकाली गई,जो अंबेडकर चौराहे से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों होते हुए पुनः अंबेडकर चौराहा पहुंची वरेली का समस्त बहुजन सामाजिक संगठनो द्वारा जगह-जगह स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई,। उसके पश्चात एक शाम भीम के नाम कार्यक्रम श्री राजू बैरसिया अनवराष्ट्रीत्र ख्याति प्राप्त गायक कलाकार एवं सुषमा सूर्यवंशी द्वारा शानदार प्रस्तुती दी गई। उक्त जानकारी मंगलेश सूर्यवंशी द्वारा दी गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img