More
    Homeप्रदेशशिवना के बदले स्वरूप को देखकर मंदिर आने वाले श्रद्धालु कर रहे...

    शिवना के बदले स्वरूप को देखकर मंदिर आने वाले श्रद्धालु कर रहे है प्रसन्नता जाहिर

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर। २ जून ;अभी तक ;  एक मई से शुरू हुए शिवना शुद्धिकरण अभियान को 33 दिन पूर्ण हो गये। इन 33 दिनों मंे मंदसौर जिले के विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में नागरिकों ने सम्मिलित होकर शिवना नदी से कचरा, गाद, झाड़िया व जलकुंभी निकालने का प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप शिवना का सौंदर्य निखरने लगा है। 33वें दिन 2 जून को घाट एवं पुलिया के समीप की गंदगी साफ कर 3 ट्राली गाद निकाली गई। आज भी रंग रोगन का कार्य जारी रहा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने शिवना का परिवर्तित रूप देखकर प्रसन्नता जाहिर की।
                                   विधायक विपिन जैन ने कहा कि शिवना का जल स्वच्छ होगा तो नगरवासियों को साफ पेयजल उपलब्ध होगा। वातावरण प्रदूषण मुक्त होगा। साथ ही शिवना नदी जो सभी की आस्था का केन्द्र है उसकी साफ और गंदगी मुक्त रखना भी हम सभी का कर्तव्य है। आपने अपील की कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोग आकर श्रमदान करे।
                                     सोमवार को श्रमदान करने विधायक विपिन जैन, जल संसाधन विभाग मंदसौर से जमनाप्रसाद, संजय कुंवद, विपिन जीनगर, राहुल पाटीदार, मुकेश गुप्ता, चेनसिंह, रक्तसेवा गो सेवा फाउण्डेशन से नागेश्वर मालवीय, पुष्कर पाटीदार, सार्थक संस्था से उर्मिला तोमर, रचना दोशी, विजयलक्ष्मी रघुवंशी, अंजना पटेल, चन्द्रकलासिंह भावसार, समाजसेवी मनीष भावसार, महेश दुबे, नमन पालीवाल, राकेश जैन पिंटू, रामचन्द्र मालवीय,हेमराज खाबिया,उमेशसिंह बेस, राहुल वर्मा, विजय आनंद, निपानिया मेघराज गांव से चन्द्रप्रकाश धोबी, अमलावद गांव से इन्द्रेश कुमावत भगत, कैलाश कुमावत, महिपालसिंह, महिला नेत्री सोनाली जैन, इष्टा भाचावत, सुनीता बंडी, अनिता भदोरिया, मीना चौहान, दीपाली पोरवाल, गीताली पोरवाल, शैली पोरवाल, प्रमिला पंवार, योगिता बैरागी, कांग्रेसजन तरूण खिची, विकास दशोरा, राजनारायण लाड़, संजय सोनी, कमलेश सोनी, संजय नाहर, रमेश सिंगार, साबिर इलेक्ट्रीशियन, मनोहर नाहटा, मूलचंद पाटीदार, मुकेश यादव, अजय सोनी, सादिक गौरी, विश्वास दुबे, राजेश चौधरी, गणपत कुमावत, राजेश फरक्या, रमेश ब्रिजवानी, शैलेंद्र गोस्वामी, शिव शंकर सोलंकी,अकरम खान, आमिन खान, पंकज रैकवार, राजेश खिची, योगेन्द्र गोड़, मोहनपुरी गोस्वामी, सोहनलाल धाकड़, नितनेश बसेर,दीपक कुमार गेहलोद, राजू मालवीय, ऋषिराज लाड़, गोपाल बंजारा, राजाभाई सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित हुए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img