महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २०मय ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर शुरू हुए शिवना शुद्धिकरण अभियान को 20 दिन हो गये। इन दिनों में नगर के समाजों, सामाजिक संगठनों, युवाओं, मातृशक्ति, कांग्रेसजनों ने श्रमदान कर शिवना नदी को जलकुंभी मुक्त करने का प्रयास जोरो से जारी है। प्रतिदिन 2 घण्टे श्रमदान में अपना पसीना बहाकर जिम्मेदार नागरिकों द्वारा शिवना को साफ व स्वच्छ किया जा रहा है। 20 मई को बड़ी संख्या मंे श्रमदानियों ने सहभागिता कर 19 ट्राली जलकुंभी व गंदगी शिवना नदी से बाहर निकाली।
मंगलवार को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, समाजसेवी पूर्व टीआई रामचन्द्र मालवीय, अभिषेक तिवारी, विजय आनंद, हेमंत जैसवार, रमेश सोनी, एम्ब्रोज अल्टर, राकेश जैन पींटू, प्रतीक जैन, दिनेश चौधरी, सुरेश चौहान, घनश्याम भावसार, उद्यानिकी महाविद्यालय से डॉ. आई.एस. तोमर, अभिषेक राठौर, किसान विज्ञान केन्द्र मंदसौर का स्टॉफ, इनरव्हील क्लब से शर्मिला बसेर, प्रीति छाबड़ा, लबाना चौधरी, कलाल समाज से शर्मिला बसेर, पवन लता बसेर, नीशा बसेर, अनुप बसेर, नितनेश बसेर, कृष्णा बसेर, जिनेन्द्र बसेर, विकास बसेर, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत से वासुदेव सेवानी, राजेश चाहुजा, दयाराम जैसवानी, दशपुर जागृति संगठन से डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, राजाराम तंवर, राजेन्द्र चाष्टा, सत्येन्द्रसिंह सोम, रविन्द्र पाण्डे, बालुसिंह सिसौदिया, नंदकिशोर राठौर, हरिशंकर शर्मा, अरूण गौड़, जितेन्द्र जैन, आर.सी. पाण्डे, शिवशंकर शर्मा, मेवाड़ा सेन समाज से ब्रजेश सेन मारोठिया, नंदकिशोर राठौर, शैलेन्द मारोठिया, आदित्यसिंह मारोठिया, कमल मारोठिया, लक्ष्यराज सेन, प्रकाश मारोठिया, सतीश परिहार, महेश परिहार, ग्राम अमलावद से कैलाश कुमावत, महिपालसिंह, इन्द्रेश कुमावत, मुकेश मीणा, कांग्रेसजन राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरूण खीची, राजनारायण लाड़, रमेश सिंगार, राजेश फरक्या, मनोहर नाहटा, विश्वास दुबे, महेश गुप्ता, संजय नाहर, गणपत कुमावत, अशोक राव, महेश मोदी, शिवशंकर सौलंकी, रिषिराज लाड़, रामगोपाल चौहान, सादीक गौरी, भंवरलाल प्रजापत खिलचीपुरा, अकरम खान, बिस्मिला रानी, अहद अली, अमित छाबड़ा, अजय सोनी, गोपाल बंजारा, घनश्याम लोहार, मनोहर रत्नावत, मनोज गोड़, मिथुन कटारिया, विजयसिंह सिसौदिया, पंकज रैकवार, महिला नेत्री में बबीतासिंह तोमर, सोनाली जैन, इष्टा भाचावत, सुनीता बंडी, मीना चौहान, दीपाली पोरवाल, शैली पोरवाल, गीताली पोरवाल, प्रमिता पंवार, नीता दादवानी, वर्षा दोसरिया, कौशल्या त्रिवेदी, प्रमिला नाहर सहित बड़ी संख्या में श्रमदानी उपस्थित रहे।