More
    Homeप्रदेशशिवना नदी से श्रमदान कर 11 दिनों में 110 ट्राली कचरा और...

    शिवना नदी से श्रमदान कर 11 दिनों में 110 ट्राली कचरा और गंदगी हटाई

    महावीर अग्रवाल
    मन्दसौर ११ मई ;अभी तक ;   जागरूक एवं लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान के ग्यारहवें दिन रविवार को नगर के नागरिकों ने श्रमदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दिन 13 ट्रॉली गाद और जलकुंभी नदी से निकाली गई, जिससे अब तक कुल 110 ट्रॉली कचरा और गंदगी हटाई जा चुकी है।
    पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने श्रमदान करते हुए कहा, शिवना नदी मंदसौर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान है। इसे स्वच्छ और निर्मल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। शिवना को शुद्ध रखना हमारा कर्तव्य भी है। शिवना शुद्धिकरण में सभी श्रमदान कर सहभागिता करें।
    विधायक श्री विपिन जैन ने नागरिकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा, शिवना शुद्धिकरण अभियान जनसहभागिता का उदाहरण है। हम सभी मिलकर नदी को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे।
    मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि इस अभियान में नगर के विभिन्न वर्गों के लोग, सामाजिक संगठन और स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जिससे यह एक जनांदोलन का रूप ले चुका है।
    रविवार को श्रमदान करने पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, प्रकाश रातड़िया, सोमिल नाहटा, मनजीतसिंह टूटेजा, राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, अजय लोढ़ा, तरूण खिंची, सुनील बसेर, राजनारायण लाड़, राजेश फरक्या, संजय नाहर, मुरली चिचानी, राजेश सौलंकी, देवेन्द्र योगी, रूपेश फरक्या, विश्वास दुबे, अनीष मंसूरी,  राजेश चौधरी, अजय सोनी, रमेश ब्रिेजवानी, आमीन खान, सादिक गोरी, हेमन्त कुमावत, विजय शर्मा, जितेन्द्र मीणा, सुभाष जैन, सुरेश कचरानिया, गणपत राठौर, कन्हैयालाल, शुभम कुमावत, शिवशंकर सौलंकी, साबिर इलेक्ट्रीशियन, ऋषिराज लाड़, रवि विनायका, योगेन्द्र गोड़, मुर्तजा घड़ियाली, गगन माली, शेलेष माली, किशोर पाटीदार, एनएसयूआई के हरिश पाटीदार, यश श्रीवास्तव, दुर्गाशंकर धाकड़, कमल कुमावत, कृष्णपालसिंह पंवार, रवि  प्रजापत, आदर्श जोशी, समाजसेवी एम्ब्रोज अल्टर, मनीष भावसार, आस्था भावसार, सुधांशु भावसार, मोहनपुरी गोस्वामी, रामचन्द्र मालवीय पूर्व टीआई, कन्हैयालाल रायसिंघानी, अभिषेक सेठिया, विमलचन्द मच्छीरक्षक, भरत शिन्दे, अनिल दास बैरागी, अभिषेक तिवारी, रमेश सोनी, रूपेश सोलंकी पत्रकार, राजेश पाठक, दिलीप परमार, यतिन्द्र जोशी, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, राकेश डांगी, महिला नेत्री रफत पयामी, सोनाली जैन, इष्टा भाचावत, प्रमिला पंवार, गीताली पोरवाल, शैली पोरवाल, दीपाली पोरवाल, राखी सत्रावाला, मीना चौहान, अनिता भदौरिया, वर्षा धोसरिया, पोरवाल सोश्यल ग्रुप के अशोक रत्नावत, श्याम घाटिया, आशा घाटिया, मधु रत्नावत, सीमा मोदी, प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, नवनीत गुप्ता, डॉ. प्रमोद सेठिया, सुनीता सेठिया, रामनिवास फरक्या, मनीष गुप्ता, जगदीश चौधरी, राजेश मण्डवारिया ओम शांति, सुधा गुप्ता, कृष्णकुमार मोदी, मनीष गुप्ता, शरद मेहता, माहेश्वरी समाज के महेश बंकट सोमानी, बाबूलाल डागा, गोपाल पसारी, सत्यनारायण माहेश्वरी, शिव काबरा, महेन्द्र जाजू, कैलाश छापरवाल, सत्यनारायण चिचानी, कृष्णकुमार जाखेटिया, प्रहलाद काबरा, कैलाश सोमानी, वासुदेव सोमानी, पंछी बचाओ अभियान के राकेश भाटी, निर्मल जैन, उषा कुमावत, कुसुम गुप्ता, अलका गुप्ता, प्रीति कुमावत, इण्डेन आइल कार्पोरेशन के जितेन्द्र मीणा, राधाकिशन पाटीदार, प्रवीण कुमार अग्रवाल, महेश शर्मा, रोहित चरेड़, रमेश चरेड़, दशरथसिंह, विक्रम मेघवाल, ब्रजेश शर्मा, मांगुसिंह चौहान, हेमन्त कुमावत, एस.के. श्रीवास्तव, बद्रीलाल सूयल, हीरालाल माली, घनश्याम माली, आर्ट ऑफ लिविंग के खुमानसिंह चुण्डावत, सुरेन्द्र संघवी, दिलीप  परमार, नरेन्द्र धनोतिया, कमलेश कोठारी, अंकित सोनी, किरण गरूड़, श्याम भावसार, प्रमिला संघवी, शेलेन्द्र माथुर, अजय सिखवाल, सुशील तिवारी, नीडर सेवा संस्था के शहजाद हुसैन, सोहेल खान, प्रकाश परासिया, रेवास देवड़ा गांव से नागेश्वर रेदास, विनोद बामनिया, भालोट से राजू मिस्त्री, दिनेश कुमावत, धमनार से सोहनलाल धाकड़, ललित धाकड़, भावगढ़ से धर्मेन्द्र शर्मा, पदमेश सौलंकी, हरिश कुमावत, प्रमोद शर्मा, एहमद नूर मंसूरी, धारियाखेड़ी से अर्जुन पाटीदार, कृपालसिंह सिसौदिया, सूरज भाटी, अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, मुकेश मीणा, मनीष मीणा, रमेश धनगर, रामेश्वर धनगर सहित बड़ी संख्या में श्रमदान करने गणमान्य नागरिक पहुंचे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img