महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ मई ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व एवं आव्हान पर चल रहा शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान प्रगति की ओर है। प्रतिदिन बढ़ती गर्मी में भी श्रमदानियों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। श्रमदानी दो घण्टे पसीना बहाकर और शिवना नदी के पानी में 4-5 फीट अंदर उतरकर जलकुंभी और गदंगी निकालने का काम कर रहे है। 26 मई को 14 ट्राली जलकुंभी व गंदगी नदी से निकाली गई। अभियान के शुरू होने से अभी तक 310 ट्राली जलकुंभी व गंदगी शिवना नदी से निकाली जा चुकी है।
सोमवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान में विधायक श्री विपिन जैन, ग्राम खजुरिया सारंग से बलराम पाटीदार, विनोद पाटीदार, अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, इन्द्रेश कुमावत, महिपालसिंह, मनीष मीणा, सिंदपन गांव से शंभुलाल चौहान, किशोर पाटीदार, मनोज माली, राहुल चौधरी, लालूराम झावा, राकोदा गांव से मूलचंद पाटीदार, गिरधारीलाल सूर्यवंशी, समाजसेवी महेश दुबे, घनश्याम भावसार, अभिषेक तिवारी, नमन पालीवाल, नितनेश बसेर, भंवरलाल प्रजापत, अमृत सौलंकी, उमेदसिंह बेस, महेश मालवीय, विजय आनंद, एम्ब्रोज वाल्टर, राकेश जैन पिंटू महिला नेत्री मंे रफत पयामी, सोनाली जैन, प्रमिला पंवार, दीपा दालवानी, अनिता भदौरिया, मीना चौहान, चन्द्रकलासिंह भावसार, आशा पोरवाल, गीताली पोरवाल, दीपाली पोरवाल, शैली पोरवाल, ललिता काला, अवधि पोरवाल, सलोनी पोरवाल, कांग्रेसजन तरूण खिंची, विकास दशोरा, किशोर गोयल, राजेश फरक्या, राजनारायण लाड़, संजय नाहर, अम्बालाल हिंगोरिया, विश्वास दुबे, साबिर इलेक्ट्रीशियन, मुकेश यादव, मनोहर नाहटा, रमेश सिंगार, शिवशंकर सौलंकी, राजेश चौधरी, शैलेन्द्र गोस्वामी, सादिक गोरी, डॉ. सोहनलाल धाकड़, अकरम खान, विपिन कटारिया, आमिन खान, रमेश ब्रिजवानी, अजय सोनी, राकेश सेन, गगन माली, गोपाल बंजारा, राजा भाई, भविष्य गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में आमजन श्रमदान करने उपस्थित हुए।