महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ मई ;अभी तक ; जागरूक विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर चल रहे शिवना शुद्धिकरण को लेकर जागरूक नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। प्रतिदिन श्रमदान करने बड़ी संख्या में नागरिक शिवना तट पर आ रहे है तथा दो घण्टे अपना पसीना बहाकर नदी को साफ व स्वच्छ कर रहे है। 22 वे दिन 9 ट्राली जलकुंभी निकाली गई। अभी तक 22 दिनों में 254 ट्राली जलकुंभी व गंदगी शिवना नदी से निकाल दी गई है। यह अभियान निरंतर चालू रहेगा।
गुरूवार को श्रमदान करने हेतु विधायक विपिन जैन, नया गुजराती लोहार समाज मंदसौर से मोहनलाल लोहार, ओमप्रकाश लोहार, सुरेन्द्र चौहान, रतनलाल चौहान, किशोर लोहार, शिवलाल लोहार, अजय लोहार, गोपाल लोहार, सुनील लोहार, सत्यनारायण लोहार, कमलेश लोहार, नंदकिशोर लोहार, संस्था बी.आर. फाउण्डेशन मंदसौर व अभिव्यक्ति ओपन माईक मंदसौर के कृष्णा परिहार, विद्या वड़ोतिया, हेमंत कच्छावा, सुरेश चौहान, सुरेश कचनारिया, कुशाल मालवीय, भरत सौलंकी, पूजा डांगी, यशवंत मालवीय, युवराज राठौर, अर्पित सेन, सार्थक संस्था से उर्मिलासिंह तोमर, चन्द्रकलासिंह भावसार, समाजसेवी मनीष भावसार, महेश दुबे, सुधांशु भावसार, रामलाल मालवीय, घनश्याम भावसार, हेमराज खाबिया, नरेश बाबानी, गोविन्दराम मालवीय, रमेश सोनी, भंवरलाल प्रजापत, सुरेश चौहान, अमृत सौलंकी, अभिषेक तिवारी, एम्ब्रोज अल्टर, नितनेश बसेर, अनिलदास बैरागी, विजय आनंद, विनोद प्रजापत, उमेदसिंह बेस, कचनारा फ्लेग से हेमराज मकवाना, दलपतसिंह, मेनपुरिया गांव से गगन माली, बबलू माली, साबाखेड़ा गांव से राकेश पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार, महिला नेत्री रफत पयामी, सोनाली जैन, कौशल्या त्रिवेदी, प्रमिला पंवार, अनिता भदौरिया, गीताली पोरवाल, मिताली पोरवाल, वर्षा डोसरिया, मीना चौहान, रानू प्रजापत, दीपा दादवानी, ज्योति प्रजापत, कांग्रेसजन राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरूण खिंची, राजनारायण लाड़, सुरेश खचनारिया, विश्वास दुबे, मनोहर नाहटा, राजेश फरक्या, संजय नाहर, सादीक गोरी, आमिन खान, कचरमल जटिया, अशोक राव, अजय सोनी, रमेश सिंगार, रमेश ब्रिजवानी, कमलेश नामदेव, शैलेन्द्र गोस्वामी, राकेश सेन, मिथुन कटारिया, घनश्याम लुहार, महेश गुप्ता, साबिर इलेक्ट्रीशियन, शिवशंकर सौलंकी, डॉ. सोहनलाल धाकड़, अकरम खान, ओमप्रकाश सूर्यवंशी मांडवी, हिम्मत पोखरना सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए।