महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ जून ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत शिवना सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। 37वें दिन घाट की सफाई कर तटों पर लगी जंगली झाड़िया हटाई गई व मिट्टी को साफ किया गया। यहां से दो ट्राली झाड़िया व मिट्टी हटाई गई।
विधायक विपिन जैन ने बताया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान के साथ साथ शिवना के तटों पर पौधरोपण कर सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। यहां बांस के पौधे व फूलो के पौधे लगाये जायेंगे। जिसके लिये गड्ढे खोदने का कार्य व श्रमदान किया जा रहा है।
6 जून को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, वन विभाग से संजय रायखेरे, रतनसिंह सिंगोड़ , जितेन्द्रसिंह पंवार, पुष्कर मालवीय, कृषि विज्ञान केन्द्र से राकेश अस्के, संतोष पटेल, जी.एस.चुण्डावत, समाजसेवी महेश दुबे, नमन पालीवाल, रमेश सोनी, भुवनेश माली, घनश्याम भावसार, रामचन्द्र मालवीय, अभिषेक तिवारी, रमेश सोनी, राकेश जैन पिंटू, हेमराज खाबिया, विजय आनंद, गांव अमलावद से महिपालसिंह, इन्द्रेश कुमार भगत, कैलाश कुमावत, महिला नेत्रीयो में इष्टा भाचावत, सोनाली जैन, अनिता भदौरिया, दीपाली पोरवाल, गीताली पोरवाल, वर्षा दोसरिया, आयुषी पोरवाल, कांग्रेसजन विकास दशोरा, तरूण खीची, राजनारायण लाड़, रमेश सिंगार, दिलीप देवड़ा, साबिर इलेक्ट्रीशियन, विश्वास दुबे, संजय नाहर, मनोहर नाहटा, मूलचंद पाटीदार, मुकेश पाटीदार, शिवशंकर सौलंकी, नितनेश बसेर, राज सोनावत, अशोक राव, श्याम साल्वी, सोहनलाल धाकड़, महेश रत्नावत, गोपाल बंजारा, राजाभाई, राकेश सेन, राजेशसिंह भदोरिया, अशोक राव, मनोज रत्नावत, महेश गुप्ता, शैलेन्द्र गोस्वामी, दुर्गाशंकर धाकड़, मंगल गवली, दुर्गेश चंदेल, योगेन्द्र गौड़, मोहनपुरी गोस्वामी, प्रहलाद मालवीय सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
विधायक विपिन जैन ने बताया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान के साथ साथ शिवना के तटों पर पौधरोपण कर सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। यहां बांस के पौधे व फूलो के पौधे लगाये जायेंगे। जिसके लिये गड्ढे खोदने का कार्य व श्रमदान किया जा रहा है।
6 जून को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, वन विभाग से संजय रायखेरे, रतनसिंह सिंगोड़ , जितेन्द्रसिंह पंवार, पुष्कर मालवीय, कृषि विज्ञान केन्द्र से राकेश अस्के, संतोष पटेल, जी.एस.चुण्डावत, समाजसेवी महेश दुबे, नमन पालीवाल, रमेश सोनी, भुवनेश माली, घनश्याम भावसार, रामचन्द्र मालवीय, अभिषेक तिवारी, रमेश सोनी, राकेश जैन पिंटू, हेमराज खाबिया, विजय आनंद, गांव अमलावद से महिपालसिंह, इन्द्रेश कुमार भगत, कैलाश कुमावत, महिला नेत्रीयो में इष्टा भाचावत, सोनाली जैन, अनिता भदौरिया, दीपाली पोरवाल, गीताली पोरवाल, वर्षा दोसरिया, आयुषी पोरवाल, कांग्रेसजन विकास दशोरा, तरूण खीची, राजनारायण लाड़, रमेश सिंगार, दिलीप देवड़ा, साबिर इलेक्ट्रीशियन, विश्वास दुबे, संजय नाहर, मनोहर नाहटा, मूलचंद पाटीदार, मुकेश पाटीदार, शिवशंकर सौलंकी, नितनेश बसेर, राज सोनावत, अशोक राव, श्याम साल्वी, सोहनलाल धाकड़, महेश रत्नावत, गोपाल बंजारा, राजाभाई, राकेश सेन, राजेशसिंह भदोरिया, अशोक राव, मनोज रत्नावत, महेश गुप्ता, शैलेन्द्र गोस्वामी, दुर्गाशंकर धाकड़, मंगल गवली, दुर्गेश चंदेल, योगेन्द्र गौड़, मोहनपुरी गोस्वामी, प्रहलाद मालवीय सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।